संजौली महाविद्यालय में समस्याओं के अंबार , अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सुरेश भारद्वाज को दिया ज्ञापन
संजौली महाविद्यालय के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सुरेश भारद्वाज को ज्ञापन देकर कॉलेज की विभिन्न मांगों से अवगत करवाया
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 30-04-2022
संजौली महाविद्यालय के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सुरेश भारद्वाज को ज्ञापन देकर कॉलेज की विभिन्न मांगों से अवगत करवाया । इकाई अध्यक्ष अंकुश ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक जिम्मेदार छात्र संगठन होने के नाते छात्रों के अधिकारों के लिए लगातार काम कर रहा है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमेशा मौजूदा मुद्दों के समाधान के लिए सुझाव के साथ-साथ छात्रों की आवाज उठाने में सक्रिय भूमिका निभाता है स्थापना काल से ही संगठन ने छात्र हित और राष्ट्र हित से जुड़े प्रश्नों और मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और देशव्यापी आंदोलनों का नेतृत्व किया है।
आज विद्यार्थी परिषद ने छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए अपनी मांगों को सुरेश भारद्वाज के समक्ष रखा। इन मांगों में मुख्यता मांग महाविद्यालय में छात्र छात्राओं के छात्रावास के निर्माण कार्य का शिलान्यास करने की है। कार्यकर्ताओं ने बताया कि छात्राओं के लिए छात्रावास की मांग बहुत लंबे समय से की जा रही है परंतु इस पर केवल और केवल आश्वासन ही मिलता रहा है और कार्य शुरू कभी किया ही नहीं जाता। महाविद्यालय में आर्ट्स ब्लॉक का निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू किया जाए। ब्रिज के निर्माण कार्य में आ रही कमियों को जल्द से जल्द ठीक किया जाए।
महाविद्यालय में छात्रों व प्राध्यापकों के लिए पार्किंग का निर्माण किया जाए। इकाई सचिव शुभम ने कहा कि यदि सरकार ने यह मांगे जल्द से जल्द पूरी नहीं की तो विद्यार्थी परिषद सरकार के विरुद्ध उग्र आंदोलन करेगी। सुरेश भारद्वाज ने सभी कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया की उनकी मांगे जल्द से जल्द पूरी की जाएगी ।