अवैध रूप से खनन सामग्री ले जाने पर वन विभाग ने जब्त किये 4 वाहन, 63 हजार वसूला जुर्माना

बिना माइनिंग फॉर्म लिए अवैध रूप से खनन सामग्री का परिवहन करने पर भगानी वन परिक्षेत्र की टीम के द्वारा गोज्जर क्षेत्र में छापामार कारवाई की गई

अवैध रूप से खनन सामग्री ले जाने पर वन विभाग ने जब्त किये 4 वाहन, 63 हजार वसूला जुर्माना

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब      29-10-2022

बिना माइनिंग फॉर्म लिए अवैध रूप से खनन सामग्री का परिवहन करने पर भगानी वन परिक्षेत्र की टीम के द्वारा गोज्जर क्षेत्र में छापामार कारवाई की गई।

कार्रवाई के दौरान देर रात खनन सामग्री का परिवहन करते वाहनों की चेकिंग की गई व बिना वैध परमिट के परिवहन करने पर दो ट्रकों व दो ट्रैक्टरों पर जुर्माना किया गया। 

टीम के द्वारा गोज्जर स्थित यमुना नदी में भी दबिश दी गई। कार्रवाई में वन परिक्षेत्राधिकारी मामराज के नेतृत्व में वन खंड अधिकारी रजनीश, वन खंड अधिकारी हर्षवर्धन, वनरक्षक कपिल, सचिन, रोहित, धनवीर व वनकर्मी सुंदर, किशन, ज्ञान, मोहि राम व केदार सिंह शामिल रहे।