अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा ना होने पर विपक्ष ने किया वॉकआउट , सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन ही विपक्ष हमलावर हो गया है। सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई और शोक उद्गार के बाद विपक्षी दल कांग्रेस ने सदन में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया।

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा ना होने पर विपक्ष ने किया वॉकआउट , सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला   10-12-2021


हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन ही विपक्ष हमलावर हो गया है। सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई और शोक उद्गार के बाद विपक्षी दल कांग्रेस ने सदन में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया।

सदन में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, धनीराम शांडिल, मोहन लाल, राम लाल ठाकुर, आशा कुमारी, जगत सिंह नेगी ने सदन में अविश्वास प्रस्ताव रखा।

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सदन में कहा भाजपा की बीते उपचुनावों में हार हुई है । जयराम सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है । जनता सड़कों पर उतर कर धरने प्रदर्शन कर रही है ।

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि विपक्ष के पास एक तिहाई बहुमत है बावजूद इसके अविश्वास प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया गया और न ही चर्चा की गई। विपक्ष का आरोप राज्य में माफिया पनप रहा है । जिन्हे सरकार का पूरा संरक्षण दिया जा रहा है ।सदन में गहमा गहमी का माहौल बना रहा। सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोंक झोंक शुरू।

विपक्ष ने सदन में जयराम सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी शुरू की ।विधान सभा भोजनावकाश के लिए स्थगित ।जिसके बाद विपक्ष ने सदन के बाहर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।