अस्पताल से लौट रहे दम्पति की कार खाई में गिरी, तीन की मौत
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 02-05-2020
उपमंडल करसोग में एक आल्टो कार करीब एक हजार फीट गहरी खाई में जा गिरी, हादसे में एक दंपती सहित चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब यह शिमला से वापस करसोग आ रहे थे। वापसी के दौरान भलींगी मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।
करसोग के रहने वाले 29 वर्षीय कुलदीप कुमार पुत्र घनश्याम गांव सदोट डाकघर धरमोड़ अपनी पत्नी 23 वर्षीय दीपिका के साथ शिमला से लौट रहे थे। दीपिका का इलाज शिमला के कमला नेहरू अस्पताल में चल रहा था। मंगलवार को अपने ही क्षेत्र के चालक जयदेव पुत्र बालकराम निवासी गांव खील डाकघर धरमोड उम्र 44 साल के वाहन को उन्होंने घर वापसी के लिए बुक किया था।
इलाज के बाद यह लोग वापस जब शिमला से आ रहे थे तो भलींगी मोड़ के पास इनका वाहन गहरी खाई में गिर गया। कार खाई में गिरने के दौरान इसमें सवार पति-पत्नी ढलान पर ही गिर गए थे, जबकि चालक नीचे खड्ड में जाकर गिरा।
हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। वहां आस पास मौजूद गांव के लोगों ने गाड़ी को गिरते देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि कुलदीप और दीपिका की शादी को तीन साल हुए थे। इसके परिवार में माता-पिता और दादा-दादी सहित एक छोटा भाई भी है। कुलदीप इलेक्ट्रीशियन का काम करता था। वहीं चालक जयदेव के घर में उसकी मां-पत्नी और दो बच्चे हैं। जयदेव परिवार में अकेला कमाने वाला था। उसने आठ नौ महीने पहले ही नई गाड़ी ली थी।
वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों शवों को निकालकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एएसआइ साहब सिंह ने बताया हादसा किस कारण हुआ इसकी जांच की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए करसोग लाया गया है।
वहीं पंचायत प्रधान दिनेश कुमार ने बताया कि कुलदीप और उसकी पत्नी इलाज के लिए शिमला जाते थे। हादसे की सूचना परिजनों को दे दी है। एसडीएम करसोग सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि मृतकों के परिजनों को 15-15 हजार की फौरी राहत दे दी गई है।