आईआरसी की नई मुख्य कार्यकारणी का गठन

आईआरसी की नई मुख्य कार्यकारणी का गठन

यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई   13-07-2020

आईआरसी एक गैर सरकारी संस्थान है जो समाज सेवा व  भारत के ऐतिहासिक गौरव को लौटाकर विश्व को मानवता की राह के लिए प्रेरित करेगा। 

आईआरसी की बैठक प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में शिलाई विश्राम ग्रह में सफलता पूर्वक संपन्न हुई। बैठक में अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, महासचीव जय ठाकुर, सह सचिव कपिल ठाकुर, उपाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर, पंकज नौटियाल, कीर्नेश ठाकुर, प्रकाश भारद्वाज, मोहन वर्मा, कुलदीप राजपूत आदि सदस्यों ने भाग लिया।

बैठक में आईआरसी परीवार के सुदृढ़ीकरण और कई अहम विषयों पर चर्चा कि गयी। बैठक का अहम मुद्दा संस्थान के कार्य कि अनुशंसा व साथियों का एक दूसरे से परीचीत होना था तथा संस्थान के सुदृढ़ीकरण करने के बारे में चर्चा कि गयी।

उन्होंने कहा कि हमारे कार्य का मूल मँत्र है सर्वे भवन्तु सुखिनः और आदर्श वाक्य है " उभरता भारत" जिन शब्दों के आधार पर हमारा एनजीओ आगे  बढ़ेगा। 

हिमाचल प्रदेश के पिछ्डे हुए क्षेत्र शिलाई से सामाजिक हितों को ध्यान रखते हुए युवाओं ने इस एनजीओ का आगाज किया है। आईआरसी का लक्ष्य रहेगा कि राज्य के हर जरूरतमंद व्यक्ति कि हम लोग सहायता कर सके।

हमारा प्रयास रहेगा कि हम राष्ट्रीय स्तर तक इस एनजीओ को विकसित करें और मानव कल्याण भारतीय एकता व अखंडता तथा विश्व शाँति हेतू अपना योगदान दे सके। इस दौरान संस्थान ने कार्यकारिणि का  विस्तार किया है।