आईडीपी प्रोजेक्ट पर 700 करोड़ रुपए होंगे खर्च : बिंदल

आईडीपी प्रोजेक्ट पर 700 करोड़ रुपए होंगे खर्च  : बिंदल

नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को परियोजना की दी जानकारी

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   23-02-2021

वन विभाग की महत्वपूर्ण एकीकृत विकास परियोजना पर जिला मुख्यालय नाहन में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला की अध्यक्षता स्थानीय विधायक डा. राजीव बिंदल ने की। कार्यशाला में जिला सिरमौर के नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को परियोजना की जानकारी दी गई।

मीडिया से बात करते हुए स्थानीय विधायक डा. राजीव बिंदल ने कहा कि प्रदेश में आईडीपी प्रोजेक्ट यानी  एकीकृति विकास परियोजना एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है जिसके तहत 700 करोड़ रुपए सिरमौर जिला में व्यय होना है। 

परियोजना का मुख्य उद्देश्य वर्षा की बूंद बूंद को धरती में समाकर  प्रदेश में ग्रीनरी को बढ़ाना  और किसान को मदद करना है। आईडीपी प्रोजेक्ट के तहत जिला सिरमौर की कई पंचायतों का चयन किया जा रहा है। 

जिसके बाद पंचायतों में यह प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आईडीपी प्रोजेक्ट पर आधारित जिला सिरमौर के अन्य स्थानों पर भी वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा। 

उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि इस प्रोजेक्ट का लाभ उठाए और अपने अपने  क्षेत्रों में कार्य करें। उन्होंने लोगो से ज्यादा से ज्यादा जोहड़ ,बावडिय़ा और पानी के स्त्रोत विकसित करने की अपील की ताकि लोगो को इसका लाभ मिल सकें।