निडर होकर पब्लिक ट्रांसपोर्ट में यात्रा करें महिलाएं : ओंकार सिंह
यंगवार्ता न्यूज़ - चम्बा 28-01-2021
सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आज ट्रक ऑपरेटर यूनियन कार्यालय बालू में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी चम्बा ओंकार सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
जबकि ट्रक ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष हरदीप सिंह, जागोरी संस्था की ओर से उमा कुमारी और महिला मंडल की प्रधान कांता देवी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने उपस्थित चालकों व परिचालकों सहित महिलाओं को यातायात नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई। उन्होंने कहा कि महिलाएं पब्लिक ट्रांसपोर्ट में निडर होकर यात्रा करें।
यात्री वाहनों में महिलाओं के साथ किसी प्रकार की आपराधिक घटना होने पर तत्काल नजदीकी पुलिस थाने अथवा संबंधित विभाग को निसंकोच होकर कॉल करें। साथ ही उन्होंने चालकों व परिचालकों को भी विशेषकर महिलाओं तथा बच्चों के साथ अच्छा व्यवहार करने की सख्त हिदायत दी।
उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन करना किसी भी सूरत में न भूलें। दो पहिया वाहन सवार हेलमेट पहनें और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट जरूर पहनें। चौराहा पार करते समय वाहन धीमी गति और अपनी साइड का ध्यान रखकर चलाएं।
दुर्घटनाओं से बचने के लिए नशे की हालत और मोबाइल पर बात करते हुए वाहन न चलाएं। वाहनों की फिटनेस का भी विशेष ध्यान रखें। वाहनों की समय- समय पर जांच अवश्य करवाएं।
अपने वाहनों की इंश्योरेंस भी नियमानुसार करवाते रहें। वाहनों में प्रेशर हॉर्न अथवा अतिरिक्त लाइटों का प्रयोग न करें। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पूरी ईमानदारी से पालन करें।
इस मौके पर ट्रक यूनियन के अध्यक्ष हरदीप सिंह ने भी अपने विचार प्रस्तुत करते हुए ट्रक चालकों एवं मालिकों को जागरूक किया। वहीं, उमा कुमारी तथा कांता ने भी महिलाओं को पेश आने वाली समस्याओं का उल्लेख करते हुए उनका समाधान बताया। इस अवसर पर ट्रक चालक, परिचालक, टैक्सी यूनियन के प्रतिनिधित एवं महिलाएं मौजूद रहीं।