आईपीएच कार्यालय संगड़ाह में सप्ताह भर से नाग-नागिन का डेरा 

आईपीएच कार्यालय संगड़ाह में सप्ताह भर से नाग-नागिन का डेरा 

आस्तिक लोग बता रहे दैविक चमत्कार

यंगवार्ता न्यूज़ - संगड़ाह    13-05-2020

सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के संगड़ाह कार्यालय के बाहर सांपों के जोड़ अथवा नाग-नागिन द्वारा सप्ताह भर से डेरा जमाए जाने के कारण आस-पास के कुछ लोग डरे हुए हैं। 

कार्यालय के बाहर मौजूद मैदान में जहां सांप अठखेलियां करते दिखाई देते हैं, दरअसल वहां आस-पास के बच्चे खेलने आते थे। यहां रह रहे नाग परिवार के डर से लोग अब अपने बच्चों को घर से बाहर नही निकलने दे रहे हैं। 

कुछ आस्तिक लोगों इसे दैविक चमत्कार बताते हुए कह रहे हैं कि, इस तरह के सांप किसी को नुक्सान नही पंहुचाते। दो बार इनकी वीडियो बना चुके गिरीश व विनोद आदि लोगों ने बताया कि इन सांपों की लंबाई दस फुट तक हो सकती है। 

उन्होंने विभाग अथवा प्रशासन से यहां लगे पाइपों के ढेर अथवा सांपों को हटाने की व्यवस्था करने की अपील की।

जल शक्ति विभाग के संबंधित कनिष्ठ अभियंता संतोष शर्मा ने कहा कि इस जगह कईं दशकों से पाइपें रखी जाती है क्योंकि विभाग के पास इमरजेंसी के लिए पाइपलाइन स्टोर रखने के लिए कहीं और जगह नहीं है। 

उन्होंने कहा कि यह सांप कभी दफ्तर अथवा आवासीय परिसर के अंदर नहीं आए तथा बच्चे यहां न आए इसलिए गेट बंद रखा जाता है।