आंकड़ो का मायाजाल है केंद्रीय बजट , आम आदमी को नहीं मिली कोई राहत : जीआर मुसाफिर 

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष जीआर मुसाफिर ने बजट को निराशाजनक ओर आंकड़ो का मायाजाल बताया।

आंकड़ो का मायाजाल है केंद्रीय बजट , आम आदमी को नहीं मिली कोई राहत : जीआर मुसाफिर 
यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ़  02-02-2022
 
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष जीआर मुसाफिर ने बजट को निराशाजनक ओर आंकड़ो का मायाजाल बताया। उन्होंने प्रेस को दिए अपने बयान में कहा कि बजट में ना किसानों ओर बागवानों के लिये कोई प्रावधान किया वही बेरोजगारी ओर महंगाई के लिए भी कोई योजना नही बनाई गई।
 
इससे यह साफ जाहिर होता है कि केंद्र सरकार की कथनी और करनी में बहुत अंतर है। उन्होंने कहा कि न किसानों की आय दोगुना हुई न मध्यम वर्ग को टेक्स में कोई छूट मिली,न महंगाई से राहत मिली न मनरेगा के बजट में बढ़ोतरी हुई जिससे एक गरीब आदमी को कोई फायदा मिलता नई नोकरियों के सृजन ओर रोजगार गारंटी का बजट में कोई उल्लेख नही है पिछले वर्ष के बजट की जो घोषणाएं थी वो भी पूरी नही हुई हैं सिर्फ आंकड़ों के जाल का तानाबाना बुना गया है जिसमें अच्छे दिनों के लिय अभी और 25 साल इंतजार करना पड़ेगा।
 
 उन्होंने कहा कि इस समय प्रदेश में डबल इंजन की सरकार भी प्रदेश के लिये विशेष आर्थिक पैकेज लाने में असफल रही है एक ओर जहां प्रदेश के तीन सासंद जिनमे एक केंद्रीय मंत्री भी है वह अपने प्रदेश के लिये कोई भी बड़ी योजना नही बना सके जबकि उन्होंने चुनावों के समय प्रदेश में 69 नेशनल हाइवे,सभी उद्योगिक क्षेत्रों को रेल लाईन से जोड़ने का वादा और प्रदेश के जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र को जनजातीय घोषित करने का वादा किया था परन्तु इस बार के बजट में इसके लिय कोई प्रावधान नही हुआ इससे यह साफ जाहिर होता है की उन्होंने प्रदेश की जनता से झूठ बोला है जिसका हिसाब उन्हें आने वाले समय मे देना पड़ेगा बजट केवल मात्र आंकड़ो का मायाजाल है।