योगा ओलंपियाड में नौवीं एवं दसवीं कक्षा के छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया

पांवटा साहिब स्थित राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में योगा ओलंपियाड का आयोजन हुआ। जिसमें 14 से 16 वर्ष की आयु के नौवीं एवं दसवीं कक्षा के छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ पूनम खंतवाल कार्यवाहक प्रधानाचार्य स्थानीय विद्यालय के कर कमलों द्वारा किया

योगा ओलंपियाड में नौवीं एवं दसवीं कक्षा के छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया
 
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  08-06-2023
 
पांवटा साहिब स्थित राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में योगा ओलंपियाड का आयोजन हुआ। जिसमें 14 से 16 वर्ष की आयु के नौवीं एवं दसवीं कक्षा के छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ पूनम खंतवाल कार्यवाहक प्रधानाचार्य स्थानीय विद्यालय के कर कमलों द्वारा किया गया तथा योग के माध्यम से शारीरिक, मानसिक एवं सांस्कृतिक विकास करने की प्रेरणा विद्यार्थियों को नियत की गई। 
 
 
बता दे की राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पांवटा साहिब, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कन्या निहालगढ़,शहीद कमलकांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटरी व्यास के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं में छात्रा वर्ग में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय निहालगढ़ प्रथम स्थान पर रहा, राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पांवटा साहिब द्वितीय स्थान पर रहा तथा शहीद कमल कांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटडी व्यास ने तृतीय स्थान अर्जित किया। 
 
 
छात्र वर्ग में राजकीय शहीद कमल कांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटडी व्यास को जिला स्तर के लिए चयनित किया गया। जोन स्तर पर चयनित होने वाले छात्र एवं छात्राएं जिला स्तर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बनकला में भाग लेंगे जोकि 9 जून 2023 को आयोजित होगा। प्रतियोगिता के समापन समारोह पर शहीद कमल कांत मेमोरियल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय शर्मा, राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कन्या की कार्यवाहक प्रधानाचार्य पूनम खंतवाल, 
 
 
नरेश कुमार डीपीई, भूपेंद्र सिंह डीपीई, रविंद्र कुमार डीपीई, रीता देवी शारीरिक शिक्षक, चतर सिंह प्रवक्ता,ज्योति कुमारी एस्कॉर्ट टीचर तथा निहालगढ़ विद्यालय की एस्कॉर्ट टीचर, प्रतिभा पांडे, शीतल कुमारी विशेष रूप से उपस्थित रहे। विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाचार्य पूनम खंतवाल ने पांवटा साहिब जोन से चयनित टीम को जिला स्तर पर भाग लेने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कर रवाना किया।