यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई 27-09-2022
शिलाई ब्लाक कांग्रेस के सभी अग्रणी संगठन के पदाधिकारियों की एक बैठक शिलाई विश्राम गृह में मंडल अध्यक्ष सीता राम शर्मा की अध्यक्षता में हुई है। इस बैठक में शिलाई के विधायक व उपनेता प्रतिपक्ष ठाकुर हर्षवर्धन चौहान विषेश तौर पर उपस्थित रहे हैं। बैठक में विधानसभा के आने वाले चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
हर्षवर्धन चौहान ने कहा है की महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार व पेट्रोल , डीजल व गैस के दाम चरम सीमा पर है जिस पर केंद्र सरकार व राज्य सरकार का कोई भी नियंत्रण नहीं रह गया है। भाजपा सरकार रैलियों में जनता के पैसों का दुरुपयोग कर रही है और करोड़ों रुपए रैलियों पर खर्च कर रही है।
आज शिलाई में सभी सड़कों के बुरे हाल है लगभग लगभग सभी सड़कें बंद पड़ी है जिस कारण लोगों को अपनी फसलें मंडी तक और मरीजों को अस्पताल ले जाने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। जिसका जवाब जनता आगामी विधानसभा चुनाव में देगी।
उन्होंने लोगों से आह्वान किया की अभी से घर घर जाकर कांग्रेस की दस गारंटी का प्रचार करें। कांग्रेस द्वारा किये कार्य का प्रचार और भाजपा की नाकामियों को लोगों को बताएं। हिमाचल में 101 प्रतिशत कांग्रेस सरकार बन रही है इसमें कोई दो राय नहीं है और कांग्रेस सरकार ने जो वादा किया है उसे पूरा किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त पिछले कल रास्त पंचायत के खुजवाड़ी में 6 लोगों की भूस्खलन से मृत्यु पर दुख प्रकट किया गया तथा रैली व पुतला जलाने का कार्यक्रम रद्द किया है। बैठ के बाद एक ज्ञापन एसडीएम कार्यालय में अधीक्षक को दिया गया।
एसडीएम न होने कारण विधायक व उपनेता प्रतिपक्ष हर्षवर्धन चौहान ने रोष व्यक्त करते हुए एसडीएम शिलाई की खाली कुर्सी पर ज्ञापन रख कर फोटो खिंचवाए तत्पश्चात ज्ञापन कार्यालय अधीक्षक को दिया है।