आठ जनवरी को छावनी क्षेत्र के सभी बैरियर बंद , ठेकेदार फिर भी वसूल रहे प्रवेश शुल्क

जिला सोलन के छावनी परिषद सुबाथू में रक्षा संपदा के महानिदेशक के आदेशों की सरेआम धज्जियां उड़ती नजर आ रहीं हैं।

आठ जनवरी को छावनी क्षेत्र के सभी बैरियर बंद , ठेकेदार फिर भी वसूल रहे प्रवेश शुल्क

सुबाथू में एंट्री फीस के नाम पर रक्षा संपदा के आदेशों की सरेआम उड़ रहीं धज्जियां


यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन   16-01-2022


जिला सोलन के छावनी परिषद सुबाथू में रक्षा संपदा के महानिदेशक के आदेशों की सरेआम धज्जियां उड़ती नजर आ रहीं हैं।

आलम यह कि बैरियर बंद करने के आदेशों को करीब एक सप्ताह गुजर चुका है, लेकिन इसके बावजूद भी सुबाथू छावनी में ठेकेदार द्वारा रोजाना वाहन चालकों से एंट्री फीस वसूली जा रही है।

बता दें कि देश के 62 छावनी परिषदों में रक्षा संपदा के महानिदेशक के आदेशानुसार देशभर के छावनी परिषदों में प्रवेश शुल्क वसूलने के लिए लगाए गए बैरियरों को तुरंत प्रभाव से बंद करने के आदेश दिए जा चुके है।

वही छावनी परिषद ने सुबाथू के बैरियर पर 14 जनवरी को बैरियर बंद करने के आदेश चस्पा कर दिए गए है। इसके बावजूद भी ठेकेदार वाहन चालकों से एंट्री फीस वसूल रहा है।

पूर्व वार्ड सदस्य अशोक कौशिक स्थानीय निवासी पंकज गुप्ता, दिनेश शर्मा, प्रकाश शर्मा का कहना है कि बैरियर बंद करने के आदेशों के बाद भी वाहन चालकों से एंट्री शुल्क लेना बिलकुल गलत है।

लोगों का कहना है कि रक्षा संपदा के आदेशानुसार आठ जनवरी को सभी बैरियर बंद किए जाने थे। लेकिन छावनी परिषद ने सुबाथू के बैरियर पर 14 जनवरी को बैरियर बंद करने के आदेश चस्पा किए हैं, जिसकी जानकारी पुलिस को भी नही है।

शनिवार को सुबाथू बैरियर पर जब एंट्री फीस के नाम पर वाहन चालकों का विरोध शुरू हुआ, तो पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार उन्हें फिलहाल बैरियर बंद करवाने के छावनी परिषद से कोई आदेश नही मिले है।

वहीं, सुबाथू छावनी के मनोनीत सदस्य रवि शर्मा ने बताया कि ठेकेदार को बैरियर हटाने के आदेश परिषद द्वारा जारी किए जा चुके है। वहीं इस बारे बैरियर के ठेकेदार बेलीराम का कहना है कि छावनी परिषद के नोटिस का जवाब दिया जा चुका है।

मामला लेनदेन को लेकर कोर्ट में विचाराधीन है। जिसके लिए कोर्ट के आगामी आदेशों का इंतजार किया जा रहा है।