आदर्श केंद्रीय कारागार में 45 वर्ष से अधिक आयु के 110 कैदियों की हुई वैक्सीनेशन

आदर्श केंद्रीय कारागार में 45 वर्ष से अधिक आयु के 110 कैदियों की हुई वैक्सीनेशन

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   28-05-2021

स्वास्थ्य विभाग ने नाहन स्थित आदर्श केंद्रीय कारागार में सजा काट रहे कैदियों का वैक्सीनेशन शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने यहां पर कार्यरत जेल स्टाफ और कुछ कैदियों को वैक्सीन लगा दी है।

मीडिया से बात करते हुए सीएमओ सिरमौर डॉ केके पराशर ने बताया कि जिला मुख्यालय नाहन स्थित आदर्श केंद्रीय कारागार में सजा काट रहे 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 110 कैदियों का वैक्सीनेशन हो चुका है जबकि 45 वर्ष से कम आयु वर्ग के 340 कैदियों का वैक्सीनेशन होना बाकी है। 

उन्होंने बताया कि आदर्श केंद्रीय कारागार में कार्यरत स्टाफ के 115 लोगों का वैक्सीनेशन भी हो चुका है। वैक्सीनेशन लगवाने के लिए कैदी को अपना पहचान दिखाना होगा।

यदि किसी कैदी के पास किसी भी प्रकार का कोई पहचान पत्र नहीं है तो जेल प्रबंधन द्वारा जारी किया प्रमाण पत्र दिखाकर भी वैक्सीन लगवाई जा सकती है।