आम जनता की सुध लेना भूल शराब कारोबारियों को लाभ देने में उलझी हिमाचल सरकार : दिनेश आर्य

आम जनता की सुध लेना भूल शराब कारोबारियों को लाभ देने में उलझी हिमाचल सरकार : दिनेश आर्य

यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ़    28-05-2021

हिमाचल सरकार आम जनता की सुध लेना भूल शराब कारोबारियों को लाभ देने में  उलझ पड़ी है। महामारी के इस भयंकर समय मे जब प्रदेश की आम जनता त्राहि त्राहि कर रही है। ऐसे समय मे सरकार को शराब बेचने की अधिक चिंता सता रही है।

यह आरोप जिला सिरमौर कांग्रेस प्रवक्ता दिनेश आर्य ने यहां जारी प्रेस व्यान में लगाते हुए कहा कि एक  तो सरकार करोना महामारी से लड़ने में विफल हो रही है ओर दूसरा यदि कोई सरकार के खिलाफ कुछ कहता है तो उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाता है जो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के साथ सीधा खिलवाड़ है।

सरकार ने हाल ही में नई आबकारी नीति को ऐसे झंडी दिखाई जैसे स्वयं सरकार शराब करोबार की मालिक हो। इन हालातों में जब प्रदेश में करोना महामारी से प्रतिदिन मोते हो रही

सरकार शराब कारोबारियों से बैठके कर शराब बेचने के लिए सुझाव लेती रही और आखिर उन्ही के हितों में नई शराब नीति को लागू करने का निर्णय ले लिया।

हिमाचल के व्यापारी उनके बन्द पड़े कारोबार को चलाने के लिए नीतिगत फैसले लेने की मांग कर रहे है। सरकार से अनुरोध कर रहे है कि दुकानों को खोलने के लिए ऐसे नियम बनाये ताकि सभी को रोजगार मिल सके। जिसके लिए सरकार ने आश्वासन भी दिया लेकिन अमल नही किया। 

जब प्रदेश में व्यापारियों ने अपनी मांगों के लिए लोकतांत्रिक तरीके से काले झड़े लगा कर प्रदर्शन किया तो सरकार ने उन्हें  दबाने के लिए पुलिस थाने में मामला दर्ज कर दिया । कांग्रेस पार्टी व्यापारियों द्वारा जायज मांगो का समर्थन करती है। 

सरकार की व्यापारियों के खिलाफ की गई इस कार्यवाही की कड़े शब्दों में निंदा करती है। हम सरकार से मांग करते है कि सोलन ओर अन्य जहां भी व्यापारियों के खिलाफ मामले दर्ज किए है उसे तुरंत वापस लिया जाए।

सरकार करोना से निपटने, जनता के हितों की ओर अपना ध्यान अधिक लगाए न कि शराब करोबार में। जिसके खिलाफ हिमाचल की जनता हमेशा से है।