आंधी और बारिश ने तबाह की सेब की फसल, सराज के 20 गांवों में भारी नुकसान
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 16-08-2021
हिमाचल प्रदेश में इन दिनों सेब सीजन चरम पर है। लेकिन रविवार शाम को बारिश के साथ हुई आंधी ने बागवानों की मेहनत मिट्टी में मिला दी है। खासतौर पर जिला मंडी के सराज क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है।
रविवार शाम को हुई भारी बारिश व आंधी के कारण यहां सेब की फसल तबाह हो गई है। पेड़ों पर पककर तैयार हो रहा सेब टूटकर गिर गया है। सेब के टूटकर गिरने से फल पर निशान पड़ गए हैं, इस कारण बाजार में इसे उचित भाव नहीं मिलेगा।
सबसे अधिक नुकसान थुनाग उपमंडल की गतू , झरेड़ व बगडानाथ पंचायतों में हुआ है। यहां के 20 के करीब गांवों में लगी सेब की फसल पूरी तरह से तबाह हो गई है।
रविवार शाम को एकाएक ही बदले मौसम के कारण तेज बारिश और तूफान शुरू हो गया। इस कारण तीनों पंचायतों के लगभग 20 गांवों में सेब की फसल पेड़ों से गिर गई। इस कारण लगभग 50 के करीब बागवानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।
वहीं नुकसान की सूचना मिलने के बाद बागवानी विभाग के अधिकारियों ने एसडीएम थुनाग से चर्चा करने के बाद विभाग सहित राजस्व विभाग की एक टीम गठित की है, इसमें विभाग के एसएमएस, पटवारी और फसल का बीमा करने वाली कंपनी के प्रतिनिधि मौके पर जाकर नुकसान का जायजा लेंगे।
इसके बाद अधिकारियों को इसकी रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी और उसी आधार पर नुकसान का आकलन कर बागवानों को उचित मुआवजा मुहैया करवाया जाएगा। थुनाग में तैनात बागवानी विभाग के विषय बाद विशेषज्ञ संजय ने बताया कि नुकसान की सूचना मिलने के बाद एक कमेटी का गठन किया गया है, जो कमेटी गांवों का दौरा कर नुकसान का जाजया लेगी।
बता दें कि जिला मंडी में सराज हल्के में सेब की सबसे अधिक पैदावार होती है। इससे पहले भी बारिश व तूफान के कारण बागवानों को नुकसान झेलना पड़ा है। ऐसे में अब फसल के तैयार होने पर भी उसके गिरने से किसानों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है।