आम लोगों और कर्मचारियों को राहत देने के लिए हिमाचल सरकार का बड़ा फैसला
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 24-March-2020
कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए हिमाचल सरकार ने आम नागरिकों और कर्मचारियों को राहत प्रदान करने का फैसला किया है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार राशन कार्डधारकों को दो माह का राशन प्रदान करेगी।
इसके साथ ही भवन एवं कामगार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत लगभग 1.50 लाख कामगारों को दो हजार रुपए की एक मुश्त तुरंत राहत दी जाएगी।
इसके साथ ही सरकार ने विभिन्न विभागों में कार्यरत हजारों कर्मचारियों के हित में बड़ा निर्णय लिया है। सरकार कर्मचारियों को अप्रैल माह से बढ़ा हुआ मानदेय जारी करने का फैसला लिया है।
इन कर्मचारियों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाएं, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर, सिलाई-कढ़ाई अध्यापिकाओं, मिड डे मील, जलरक्षक, पैरा फिटर, पैरा पंप ऑपरेटर, नंबरदार, चौकीदार को पहली अप्रैल से बढ़ा हुआ मानदेय जारी होगा।