आयुष विभाग ने वरिष्ठ नागरिकों का जांचा स्वास्थ्य, निशुल्क टैस्ट व दवाईयां भी की वितरित

वरिष्ठ नागरिक दिवस के उपलक्ष में रोटरी नाहन संगिनी द्वारा बुधवार को पक्का टैंक के नजदीक सीनियर सिटीजन डे केयर सैंटर में कार्यक्रम का आयोजन

आयुष विभाग ने वरिष्ठ नागरिकों का जांचा स्वास्थ्य, निशुल्क टैस्ट व दवाईयां भी की वितरित

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन       24-08-2022

वरिष्ठ नागरिक दिवस के उपलक्ष में रोटरी नाहन संगिनी द्वारा बुधवार को पक्का टैंक के नजदीक सीनियर सिटीजन डे केयर सैंटर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस दौरान रोटरी क्लब संगिनी द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए हैल्थ चैकअप कैंप का आयोजन किया गया। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. राजन जसवाल ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। उन्होंने सभी वरिष्ठ नागरिकों को विशेष दिवस की शुभकामनाएं दी। साथ ही उनके बेहतर स्वास्थ्य व दीर्घायु की प्रार्थना की।

डॉ. प्रमोद, डॉ. प्रतीक व डॉ. ममता जैन ने वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच की। आवश्यकतानुसार टैस्ट इत्यादि करवाए गए व निशुल्क दवाईयां भी वितरित की गई। शहर की कुमार लैब के सौजन्य से वरिष्ठजनों के निशुल्क शुगर टैस्ट भी कराए गए।

क्लब की प्रधान रोटेरियन अंजू अग्रवाल ने निशुल्क हैल्थ चैकअप के लिए आयुष विभाग का आभार प्रकट किया। उन्होंने बताया कि शिविर में हैल्थ चैकअप के साथ-साथ टीबी जागरूकता पर भी व्याख्यान हुआ। इसमें दिल्ली से आए एनजीओ गौरव ने वरिष्ठजनों का स्क्रीनिंग टैस्ट किया। साथ ही उन्हें टीबी रोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इस दौरान रोटरी संगिनी की और से दीपा बंसल, निर्मला राठी, सरोज बंसल, मोहिनी गुप्ता, एसएस राठी, अर्चना सैनी, सीमा गुप्ता, असलम खान इत्यादि मौजूद रहे।