यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 12-08-2021
कोरोना के चलते सबसे महत्वपूर्ण रोल अदा करने वाली आशा वकर्स के मानदेय बढ़ाने का एलान सरकार ने किया था , लेकिन अभी तक बढ़ा हुआ पैसा नहीं मिल पाया है, हालांकि वो ऊंट के मुँह में जीरे समान है, प्रदेश सरकार का कहना है उसमें केंद्र से कुछ राशि आनी शेष है और केंद्र का सबको पता है कितना जल्दी केंद्र से पैसा आता है।
माकपा विधायक राकेश सिंघा ने कहा ये कोई मांग नहीं है ये तो सरकार अपने ही फैसले पर खरा नहीं उतर पा रही है, इस तरह का भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए।
बाग़वानो के साथ आढ़तीयों द्वारा की जा रही ठगी पर भी राकेश सिंघा ने कहा किसी के मेहनत की कमाई खाने वाले पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए, सरकार द्वारा एसआईटी का गठन किया गया था वो अच्छा काम कर रही है, पिछले वर्ष 226 करोड़ सीआईटी द्वारा निकाले गए लेकिन निरंतर इस पर काम होना चाहिए।