मणिकर्ण में पांच किलो चरस के साथ दो नेपाली गिरफ्तार , जांच में जुटी पुलिस

कुल्लू पुलिस की टीम ने दो अलग-अलग मामलों में पांच किलो से अधिक चरस के साथ दो नेपाली लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर

मणिकर्ण में पांच किलो चरस के साथ दो नेपाली गिरफ्तार , जांच में जुटी पुलिस

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू  10-05-2023
 
कुल्लू पुलिस की टीम ने दो अलग-अलग मामलों में पांच किलो से अधिक चरस के साथ दो नेपाली लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। 
 
 
पहले मामले में मणिकर्ण पुलिस चौकी की टीम ने गश्त के दौरान शंगाना में एक युवक को पांच किलो से अधिक चरस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। चरस के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान विजय पांडे (20) निवासी गोरखाणी डा. खलगा जिला रूकम्म , पश्चिमी नेपाल के तौर पर हुई है। मौजूदा समय में युवक पुलगा में रहता है। 
 
 
पुलिस ने युवक के कब्जे से कुल 5.299 किलो चरस बरामद की है। पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए चरस को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। 
 
वहीं, एक अन्य मामले में पुलिस चौकी जरी की टीम ने डुंखार के पास नेचर रिजॉर्ट पर नाकाबंदी के दौरान निगम की बस में सवार एक व्यक्ति को 494 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी शख्स की पहचान सतमान जाखरी निवासी थवांग रोलपा रेवती आंचल नेपाल के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। मामले की पुष्टि एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने की है।