इटर्नल यूनिवर्सिटी के कृषि छात्रों को ICAR द्वारा आयोजित AIEEA (PG) प्रवेश परीक्षा में बैठने की मिली अनुमति 

इटर्नल यूनिवर्सिटी के कृषि छात्रों को ICAR द्वारा आयोजित AIEEA (PG) प्रवेश परीक्षा में बैठने की मिली अनुमति 

यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ   26-08-2021

NTA द्वारा जारी अधिसूचना में इटर्नल यूनिवर्सिटी के कृषि छात्रों को ICAR द्वारा आयोजित .AIEEA (PG) प्रवेश परीक्षा में बैठने की अनुमति मिल गयी है I

इस अधिसूचना से अब इटरनल यूनिवर्सिटी के कृषि छात्रों को किसी भी सरकार में PG और डॉक्टरेट कार्यक्रमों में प्रवेश लेने की अनुमति दे दी गयी है। 

पूरे भारत में ICAR के एआईईईए (पीजी) और एआईसीई/जेआरएफ/एसआरएफ (पीएचडी) को स्वीकार करने वाले विश्वविद्यालय में अब छात्र प्रवेश ले पाएंगे। यह विशेषाधिकार प्राप्त करने के लिए इटर्नल यूनिवर्सिटी हिमाचल प्रदेश का एकमात्र निजी विश्वविद्यालय है।

पास आउट एवं वर्त्तमान सत्र में पढाई कर रही कृषि छात्राएं इस खबर को सुनकर वास्तव में खुश हैं। इससे उन अभिभावकों को भी राहत मिली है जो चाहते हैं कि उनकी  बच्चिआं  सरकारी एवं ICAR मान्यता प्राप्त एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर (पीजी) कार्यक्रम में अपनी शिक्षा पूरी करें।  

एनटीए द्वारा COVID-19 महामारी की स्थिति और मान्यता के लिए आवेदक विश्वविद्यालयों पर इसके प्रभाव को देखते हुए, राष्ट्रीय कृषि शिक्षा प्रत्यायन बोर्ड (ICAR) ने निर्णय लिया है कि उन गैर-मान्यता प्राप्त कॉलेजों / कार्यक्रमों के छात्र, जहाँ स्व अध्ययन रिपोर्ट ( SSRs) को मान्यता के लिए 17 अगस्त 2021 को या उससे पहले परिषद को प्रस्तुत किया गया है। 

शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए NTA द्वारा आयोजित किए जाने वाले AIEEA में उपस्थित हो सकते हैं। इटर्नल यूनिवर्सिटी को यह स्वीकृति समय पर  स्व-अध्ययन रिपोर्ट ( SSR) सफलतापूर्वक प्रस्तुत करने के परिणाम स्वरूप मिली है। 

इस मौके पर यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर डॉ दविंदर सिंह एवं प्रो वाईस चांसलर डॉ अमरीक सिंह अहलुवालीअ ने बच्चों के सुनहरी भविष्य की कामना की I