इटर्नल यूनिवर्सिटी में अंतरराष्ट्रीय ओजोन दिवस हुई कार्यक्रम
यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ़ 20-09-2021
इटर्नल यूनिवर्सिटी बडू साहिब में अंतरराष्ट्रीय ओजोन दिवस का आयोजन गया I इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि डॉ. माधोलिका अग्रवाल ( एफएनए, एफएनएएससी, एफएनएएएस, बीएचयू, बीएचयू, वाराणसी के प्रोफेसर ) ने ऑनलाइन माध्यम से सभी के ओजोन दिवस के बारे में जानकारी दी।
इस कार्यक्रम में ओजोन परत के महत्व और उनके घटने के कारण पर चर्चा की गई। उसके बाद वीडियो क्लिप के माध्यम से दुनिया में ओजोन परत के एक वर्तमान परिदृश्य दिय।
बीएससी ( ऑनर्स ) कृषि छात्रा आशिल शर्मा एवं प्रेयसी सरमाइक ने ओजोन परत के महत्व और इसके संरक्षण विषय परविस्तृत जानकारी दी। इटर्नल यूनिवर्सिटी की बीस छात्राओं ने ओजोन संरक्षण संबंधित पर पोस्टर के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत किये।
डॉ. महेश त्रिपाठी ( एएसटी प्रो), डॉ. शालिनी सिंह ( एएसटी प्रो ) और तनवीर कौर ( पीएचडी रिसर्च स्कॉलर ) ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया I
अंत में यूनिवर्सिटी के सहायक वाईस चांसलर डॉ. अमरीक सिंह अहलुवालिया ने सभी आयोजकों का धन्यवाद किया I उन्होंने बताया कि इटरनल विवि उत्तरी भारत का एक मात्र ऐसा विवि है जहां केवल महिलाओं को शिक्षा दी जताई है। विवि का मुख मकसद देश की बेटियों को सशक्त करना है।