ठियोग में भरभरा कर गिरी चार मंजिला ईमारत , लाखों का नुकसान 

ठियोग में भरभरा कर गिरी चार मंजिला ईमारत , लाखों का नुकसान 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 20-09-2021
 
शिमला जिला के ठियोग मतियाना में एक चार मंजिला मकान गिर गया है। थोड़ी देर पहले मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। इस मकान में सेब की 4000 से ज्यादा पेटियां रखी हुई थी। जिससे 50 से 60 लाख का नुकसान हुआ है।
 
जानकारी के अनुसार हादसे में किसी का जानी नुकसान नहीं हुआ है। प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है और मलवे को हटाने का काम किया जा रहा है। बताते है कि भवन की चौथी मंजिल पर सेब का स्टोर बना हुआ था।
 
  जिसमें हजारों की संख्या में सेब की पेटियां रखी गई थी। बताया जा रहा है कि भवन में करीब 30 से 40 मजदूर अस्थाई रूप से रह रहे हैं , जो रात के वक्त यहीं सोते हैं । वहीं यहां हर रोज लगभग 7 से 8 हजार सेब की पेटियों की लोडिंग की जाती है।
 
जिस वक्त ये हादसा पेश आया।  उस समय अधिकतर मजदूर लोडिंग के कार्य में लगे हुए थे। हादसे के वक्त भवन में केवल 3 से 4 मजदूर ही मौजूद थे। समय रहते ही मजदूरों ने छलांग लगाकर जान बचा ली।
 
मजदूरों को मामूली चोटें आई हैं ,  जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। प्रारंभिक तौर पर भवन के गिरनेका कारण कच्ची नींव बताई जा रही है।
 
डीएसपी ठियोग लखबीर सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है।