आठवीं के छात्र को महंगा पड़ा फ्री फायर गेम खेला , पिता के अकाउंट से 1.12 लाख गायब
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 01-08-2020
सोलन और चंबा के बाद अब मंडी के धर्मपुर में भी आठवीं कक्षा के एक विद्यार्थी ने फ्री फायर गेम खेलने के चक्कर में अपने पिता के 1.12 लाख रुपये उड़ा दिए।
बच्चे के पिता ओमकार सकलानी ने बताया कि वह चंडीगढ़ में एक होटल में नौकरी करते हैं। उन्होंने कुछ जरूरी काम के लिए बैंक से ऋण लिया था।
बच्चे ने फ्री फायर गेम खेलते हुए 1.12 लाख रुपये खर्च कर दिए। बच्चे ने गेम खेलने के दौरान गैजेट्स और दूसरी सुविधाएं अनलॉक करने को 1.12 लाख की रकम खर्च कर दी।
बैंक डिटेल बच्चे ने कैसे भरी, इस पर संशय बना हुआ है। बच्चे के चाचा ने बताया कि उनका भतीजा चंडीगढ़ में आठवीं कक्षा में पढ़ता है। वह अकसर ऑनलाइन गेम खेलता रहता है। कोरोना काल के समय वह अपने गांव आया है।
तीस जुलाई को वह फोन पर गेम खेल रहा था। उसने गेम खेलते हुए पैसे खर्च कर डाले। एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने कहा कि इस मामले में लिखित शिकायत पर जांच की जाएगी।
उन्होंने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों पर नजर रखें कि वह फोन पर कौन सी गेम खेलते हैं। ऑनलाइन लेन-देन पर माता-पिता बच्चों की गतिविधियों को लेकर सतर्क रहें।