मुस्लिम समुदाय के लोगों ने घरों में ही पड़ी ईद की नमाज : दीदान

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने घरों में ही पड़ी ईद की नमाज : दीदान

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 01-08-2020

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण प्रशासन प्रशासन ने धार्मिक स्थलों को बंद रखने और सामूहिक रूप से इकट्ठा न होने के आदेशों का पालन करते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद उल अजहा की नमाज अपने घरों से ही अदा की।

ईद उल जुहाह की नमाज पूरे विश्व भर में बड़े हर्षोल्लास के साथ मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा मनाई जाती है परंतु कोरोना महामारी के चलते इस इस पर्व को मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा सामूहिक रूप से नहीं मनाया गया।इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग खुदा को कुर्बानी देते हैं।

एक दूसरे को दावत पर बुलाते हैं परंतु इस वर्ष ऐसा न करके मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने घर के अंदर रहकर ही मनाया। प्रशासन के आदेशों के मुताबिक मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने घरों में ही सोशल डिस्टेंसिंग कायम करते हुए ईद का नमाज अदा की और एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी।

मीडिया से बात करते हुए आल हिमाचल मुस्लिम सोसायटी के अध्यक्ष नसीम मोहमद दीदान , अंजुमन इस्लामिया कमेटी के अध्यक्ष याकूब एक ने बताया कि प्रशासन के आदेशों का पालन करते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों अपने घरों पर ही ईद की नमाज अदा की।

उन्होंने बताया कि करोना महामारी के चलते जो प्रशासन के आदेश थे उसके बारे में मुस्लिम समुदाय के लोगों को पहले ही जानकारी उपलब्ध करा दी गई थी। ताकि अनावश्यक मस्जिद में या फिर ईदगाह में भीड़ इकट्ठे न हो।

उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि लोग कुर्बानी सामूहिक रूप से करने की बजाय अपने घरों में ही करें ताकि सोशल डिस्टेंसिंग कायम की जा सके और कोरोना संक्रमण को रोकने में प्रशासन का सहयोग किया जा सके।