बागवानों ने चमगादड़ भगाने के लिए चलाए पटाखे, कंगना ने बुला ली पुलिस

बागवानों ने चमगादड़ भगाने के लिए चलाए पटाखे, कंगना ने बुला ली पुलिस

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 01-08-2020

मनाली में कंगना रणौत के घर के आसपास बागवानों ने अपनी पकी हुई सेब की फसल को चमगादड़ों समेत अन्य जानवरों से बचाने के लिए शुक्रवार देर रात पटाखे चलाए। कंगना ने पटाखों की आवाज सुनकर मनाली पुलिस को सूचित कर दिया।

पुलिस तुरंत कंगना के घर पहुंची और मामले की गहनता से छानबीन की गई। कंगना के घर के सीसीटीवी के अलावा आसपास के घरों-होटलों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए।

लेकिन पुलिस की जांच में इन फुटेज में कोई भी घटना दर्ज हुई नहीं पाई गई। सोशल मीडिया में इस घटना को कंगना द्वारा सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले को मर्डर से जोड़कर जोर-शोर से उठाने के चलते उन्हें तथाकथित मूवी माफिया द्वारा डराने-धमकाने से जोड़कर पेश किया गया।

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कंगना के घर ऊंची आवाज सुने जाने की कॉल आई। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस को सब सामान्य लगा। उन्होंने फुटेज चेक करने पर कुछ भी नहीं मिलने की बात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि कंगना के घर के बाहर पुलिस की तैनाती नहीं की गई है।