सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध माइनिंग और नशा माफिया पर रखी जाए पैनी नजर : संजय कुंडू
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 01-08-2020
हिमाचल पुलिस के डीजीपी संजय कुंडू सिरमौर जिला के दौरे पर है संजय कुंडू ने जिला के सभी अंतर राज्य बैरियरो का निरीक्षण किया। इस दौरान डीजीपी पुलिस लाइन नाहन में पुलिस कर्मियों से भी रुबरु हुए।
संजय कुंडू ने कहा कि सिरमौर जिला की सीमाएं तीन पड़ोसी राज्यों से सटी हुई है। ऐसे में जिला की पुलिस को सतर्कता के साथ काम करने की जरूरत रहती है।
उन्होंने कहा कि जिला में माइनिंग और नशा माफिया पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है क्योंकि यहां इंटर स्टेट माइनिंग और नशा माफिया के गिरोह सक्रिय रहते है। सिरमौर जिला संवेदनशील जिलों की श्रेणी में शामिल है इसलिए विशेष तौर पर यहां का दौरा किया जा रहा है।
डीजीपी ने कहा कि पुलिस की कोशिश हमेशा रहनी चाहिए कि अपराध को होने से रोका जा सके हालांकि अपराध के बाद भी पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है मगर पहली कोशिश यही रहनी चाहिए कि किसी भी अपराध को होने से पहले रोका जा सके इसके लिए प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने ने कहा कि वर्तमान में पुलिस को दूरदर्शी होकर काम करने की आवश्यकता है।