हिमाचल कांग्रेस ने सभी जिलों में मनाया किसान अधिकार दिवस, कृषि बिल के खिलाफ किया उपवास

हिमाचल कांग्रेस ने सभी जिलों में मनाया किसान अधिकार दिवस, कृषि बिल के खिलाफ किया उपवास
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  31-10-2020
 
लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के शहीदी दिवस को कांग्रेस सत्याग्रह उपवास कर किसान अधिकार दिवस के तौर पर मना रही है। इसी के तहत शनिवार को शिमला के रिज मैदान पर स्थित स्वर्गीय इंदिरा गांधी की प्रतिमा के सामने कांग्रेस ने उपवास रख कर केंद्र सरकार के किसान विरोधी कानून के खिलाफ अपना विरोध जताया।
 
इस तरह का विरोध प्रदेश के सभी जिलों में दर्ज किया गया।रिज पर सत्याग्रह उपवास के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर, महिला कांग्रेस अध्यक्ष समेत अन्य नेता व पदाधिकारी मौजूद रहे। कांग्रेस के अनुसार देश के किसानों के हक की निर्णायक लड़ाई तब तक जारी रहेगी, जब तक किसानों के इन काले कानूनों को रद्द नहीं किया जाता।
 
इससे पहले सुबह लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी को कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में श्रद्धासुमन अर्पित किए गए और इसके बाद जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ।