रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं , लोगों को आना चाहिए आने : डॉ. शशांक 

रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं , लोगों को आना चाहिए आने : डॉ. शशांक 

यंगवार्ता न्यूज़ - सराहां   19-07-2021

संत निरंकारी द्वारा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वाधान से कुश्ती स्टेडियम सराहां स्थित जंजघर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

इस रक्तदान शिविर में बतौर मुख्यातिथि पधार कर एसडीएम पच्छाद डॉ. शशांक गुप्ता ने रिबन काटकर शुभारम्भ किया।शिविर में आये रक्तदाताओं को एसडीएम डॉ. शशांक गुप्ता ने रक्तदान प्रमाणपत्र भी वितरित किए।

एसडीएम डॉ. शशांक गुप्ता ने कहा रक्तदान महादान है इस दान से हम दूसरों की जिंदगी को बचा सकते हैं। उन्होंने संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन की प्रसंशा करते हुए कहा कि रक्तदान शिविर का आयोजन कर उन्होंने मानवता की सेवा की है।

इस अवसर पर नायब तहसीलदार निर्वाचन नाहन गोपी डोगरा भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि संत निरंकारी मिशन जो कि एक आध्यात्मिक विचार धारा है, द्वारा प्रत्येक वर्ष भारत ही नहीं अपितु दूर देशों में भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहा है। 

रक्तदान मानवता के प्रति की गई निस्वार्थ सेवा होती है, रक्त दान कर आप किसी की जान बचा सकते है, संत निरंकारी मिशन द्वारा वर्ष 1986 से लगातार ऐसे रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहा है। 

सत्य प्रकाश मुखी सराहां ने बताया कि शिविर में ग्राम पंचायत प्रधान सुरती चौहान, करनैल भुल्लर क्षेत्रीय संचालक, विकास संचालन नाहन, राकेश संचालक राजगढ़, राम रतन संचालक नारग, मदन ठाकुर, दिलेर सैनी , वीरेंद्र चौहान, बाबू राम,भगवान दास, जतिन ठाकुर ने भी भाग लिया, उन्होंने बताया कि अभी तक 50 रक्त दाता रक्त दान कर चुके हैं और संभावना है कि लगभग 100 रक्त दाता दान कर सकते है।