ठगों के निशाने पर शिमला के विधायक विक्रमादित्य सिंह , इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट बनाकर मांग रहे पैसे

हिमाचल प्रदेश में पिछले काफी समय से साइबर ठगी के मामले लगातर बढ़ गए है। प्रदेश में लगातार ठग नेताओं के फर्जी अकाउंट बना कर लोगों से पैसे मांग रहे हैं

ठगों के निशाने पर शिमला के विधायक विक्रमादित्य सिंह , इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट बनाकर मांग रहे पैसे

 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  24-08-2022

 

हिमाचल प्रदेश में पिछले काफी समय से साइबर ठगी के मामले लगातर बढ़ गए है। प्रदेश में लगातार ठग नेताओं के फर्जी अकाउंट बना कर लोगों से पैसे मांग रहे हैं। वहीं, अब साइबर ठगों ने शिमला ग्रामीण विधायक विक्रमादित्य सिंह को अपना निशाना बनाया है। 

 

ठग कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह का इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट बना कर लोगों से रैली के नाम पर पैसे मांग रहे हैं , जिसमें कहा जा रहा है कि मैं विक्रमादित्य सिंह बोल रहा हूं और एक रैली करवाई जा रही है। 

 

जिसमें आपका सहयोग चाहिए और योगदान स्वरूप पैसे फोन पे पर भेज दें। ऐसे में विक्रमादित्य सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर सभी के साथ पोस्ट शेयर कर इस तरह के मैसेज से सावधान रहने की अपील की है। 

 

 विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि उनके नाम की फेक प्रोफाइल बनाई गई है। जिसका ठगों द्वारा दुरुपयोग किया जा रहा है। ऐसे में इस तरह के मैसेज को नजरअंदाज करें और पैसे न भेजें। 

 

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में इससे पहले भी कई नेताओं के सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो चुके हैं और अब शातिर नेताओं के नाम पर सोशल मीडिया पर अकाउंट बना कर उनकी फोटो लगा कर लोगों से पैसे मांग रहे हैं।