कृषि विवि पालमपुर में होने वाली राष्ट्रीय पात्रता एजेंसी करवाएगी वेटरनरी, बीएससी की प्रवेश परीक्षाएं
यंगवार्ता न्यूज़ - कांगड़ा 31-03-2021
कृषि विवि पालमपुर में 2021-22 प्रवेश के लिए होने वाली वेटरनरी स्नातक बीवीएससी एंड एएच और बीएससी (ऑनर्स) कृषि स्नातक की प्रवेश परीक्षाएं अब राष्ट्रीय स्तर पर ली जाएंगी।
बीवीएससी एंड एएच की प्रवेश परीक्षा नीट (यूजी) और स्कोर कार्ड के आधार पर ली जाएगी। बीएससी (ऑनर्स) कृषि की स्नातक कक्षा में एडमिशन आई सीएआर की एआईईईए (यूजी)-2021 के स्कोर कार्ड के आधार पर होगा।
फिलहाल अभी तक एमएससी और इसके समकक्ष की परीक्षाओं में विवि ने कोई बदलाव नहीं किया है। यह इस सत्र में पहले की ही तरह होंगी। जबकि वेटरनरी और बीएससी की होने वाली प्रवेश परीक्षाएं पहली बार राष्ट्रीय स्तर की होंगी।
इससे पहले अब तक विवि इन सारी परीक्षाओं को अपने स्तर पर करवाता था। इसमें अब ओर गुणवत्ता के लिए इसे राष्ट्रीय स्तर पात्रता एजेंसी की ओर से करवाया जाएगा।
पूरी पारदर्शिता से होने वाली इन परीक्षाओं में गड़बड़ी की आशंका भी कम रहेगी। इधर, मास्टर डिग्री परीक्षाओं के लिए कुछ छात्राओं ने विवि के कुलपति प्रो. एचके चौधरी से मिल कर आग्रह किया था कि राष्ट्रीय स्तर पर इनकी तैयारी करने में समय कम है।
ऐसे में इन परीक्षाओं को पुरानी व्यवस्था में ही करवाया जाए। विवि के संयुक्त निदेशक डॉ. हृदयपाल सिंह ने कहा कि विवि में परीक्षाओं को लेकर बदलाव हुआ है। एमएससी और इसके समकक्ष की परीक्षाओं को पुराने स्तर पर ही लिया जाएगा।