भूमिगत बोरिंग से निपटेगी जलभराव की समस्या : एसडीएम
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 19-07-2021
लगातार हो रही बारिश से कई वार्डों की गलियां तालाब में तब्दील हो गई है। पांवटा साहिब में जलभराव की स्थिति आए दिन नए से नया रूप ले रही है।
इसी कड़ी में पांवटा साहिब के एसडीएम विवेक महाजन ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि पांवटा नगर परिषद में जलभराव की स्थिति की समस्या सामने आ रही है। जिसको लेकर नगर परिषद के सभी सफाई कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं ।
उन्होंने सफाई को निरंतर किया जाने के निर्देश दिए हैं। इसके पश्चात उन्होंने जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया है।
जिसका ट्रायल अभी वार्ड नंबर 1 व वार्ड नंबर 10 में किया जा रहा है।इन वार्डों में भूमिगत बोरिंग की जा रही है,भूमिगत बोरिंग करीब 150 से लेकर 200 फीट गहरी की जाएगी।
वार्ड के सभी सभी नालों से पानी को एकत्रित कर पाइप के माध्यम से बोरिंग में छोडा जाएगा। जिससे कि बोर इस पानी को सोख लेगा व जलभराव की समस्या से निजात मिल सकती है।
विवेक महाजन ने बताया कि यदि यह ट्रायल सफल रहता है तो शहर के सभी वार्डो में इस तरह के बोर किए जाएगे व जलभराव की समस्या से निजात दिलाई जाएगी।