इंद्र दत्त लखनपाल ने धबीरी स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को बांटे पुरस्कार
विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने शनिवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धबीरी के वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया तथा शैक्षणिक, सांस्कृतिक, खेलकूद और अन्य गतिविधियों में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित कि
बास्केटबाल कोर्ट के लिए 10 लाख और मंच निर्माण के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा
यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 21-01-2023
विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने शनिवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धबीरी के वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया तथा शैक्षणिक, सांस्कृतिक, खेलकूद और अन्य गतिविधियों में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए।
विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को शुभकामनाएं देते हुए इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि प्रदेश सरकार शैक्षणिक ढांचे में व्यापक सुधार करने जा रही है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को बेहतर एवं आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
प्रदेश सरकार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में मॉडल स्कूल खोलेगी जोकि बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा मुहैया करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। इंद्र दत्त लखनपाल ने शिक्षकों और अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों की संस्कारयुक्त शिक्षा पर भी विशेष बल दें। तभी ये बच्चे बड़े होकर आदर्श नागरिक बन सकेंगे।
बड़सर विधानसभा क्षेत्र की चर्चा करते हुए विधायक ने कहा कि क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए विभिन्न विभागों के माध्यम से बृहद एवं दीर्घकालिक योजनाएं तैयार की जा रही हैं और इन सभी योजनाओं के लिए वह सरकार से पर्याप्त धनराशि का प्रावधान करवाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अधिकारियों को इस दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।
इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि 25 जनवरी को हमीरपुर में आयोजित किए जाने वाले पूर्ण राज्यत्व समारोह की पूर्व संध्या पर भी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और विभिन्न मंत्रियों से बड़सर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों के संबंध में चर्चा की जाएगी।
इस अवसर पर उन्होंने स्कूल के बास्केटबाल कोर्ट के लिए 10 लाख रुपये, मंच निर्माण के लिए 5 लाख रुपये और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को अपनी विधायक निधि से ग्यारह हजार रुपये देने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि धबीरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।
समारोह में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव कृष्ण चंद, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष विपिन ढटवालिया, ब्लॉक कांग्रेस महासचिव अश्वनी शर्मा, कमर खान, ग्राम पंचायत धबीरी के प्रधान रविंद्र कुमार, बड़ागांव के प्रधान बलराम सिंह, वरिष्ठ कांग्र्रेसी नेता साहिब सिंह, जगदीश ठाकुर और अन्य लोग भी उपस्थित थे।