इन दस्तावेज के बिना नव वर्ष पर शिमला शहर में वाहनों को नहीं मिलेगा प्रवेश

डीसी आदित्य नेगी ने कहा कि होटल बुकिंग के दस्तावेज लेकर आने वाले पर्यटकों के वाहनों को ही शिमला शहर में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। इसके अलावा जिन पर्यटकों के पास होटल की बुकिंग के दस्तावेज नहीं होंगे उनके वाहनों को टूटीकंडी पार्किंग में पार्क करने की सुविधा दी जाएगी

इन दस्तावेज के बिना नव वर्ष पर शिमला शहर में वाहनों को नहीं मिलेगा प्रवेश

 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  31-12-2022

 

डीसी आदित्य नेगी ने कहा कि होटल बुकिंग के दस्तावेज लेकर आने वाले पर्यटकों के वाहनों को ही शिमला शहर में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। इसके अलावा जिन पर्यटकों के पास होटल की बुकिंग के दस्तावेज नहीं होंगे उनके वाहनों को टूटीकंडी पार्किंग में पार्क करने की सुविधा दी जाएगी। यहां से शहर के अंदर आने के लिए एचआरटीसी के माध्यम से शटल सेवा उपलब्ध रहेगी। 

 

टूटीकंडी से पर्यटकों को सीटीओ तक लाने के लिए चार क्रिस्टा तथा दो ट्रैवलर, टूटीकंडी से ओल्ड बस स्टैंड के लिए इलेक्ट्रिक बसें, ओल्ड बस स्टैंड से सीटीओ तक दो टैक्सियां चलाई जाएंगी। यह सुविधा पर्यटकों को रात 11 बजे तक मिलेगी। इसके अलावा संजौली से लक्कड़ बाजार के लिए भी रात्रि 10 बजे तक शटल सेवा उपलब्ध रहेगी। आदित्य नेगी ने कहा कि सैलानियों की बसों को शहर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। 

 

इसके अलावा अत्यधिक पर्यटकों के आने की स्थिति में पर्यटक वाहनों को टूटीकंडी से मल्याणा की ओर मोड़ा जाएगा। आवश्यकता हुई तो कुफरी और नालदेहरा जाने वाले पर्यटकों को शोघी-ढली बाईपास रोड की ओर से डायवर्ट किया जाएगा। टूरिस्ट बसों और भारी वाहनों को शहर के अंदर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी।