इस टनल से गुजरते ही हो जाएंगे संक्रमण मुक्त , पांच सेकंड में वायरस से मुक्ति

इस टनल से गुजरते ही हो जाएंगे संक्रमण मुक्त , पांच सेकंड में वायरस से मुक्ति

यंगवार्ता न्यूज़ - बीबीएन   09 April 2020

हिमाचल में कोरोना पॉजिटिव के कई मामले सामने आने के बाद अब प्रदेश में कीटाणुनाशक छिड़काव सुरंग लगाने की कवायद शुरू हो गई है।

इसकी शुरुआत नालागढ़ अस्पताल से हुई है, जहां ग्रामीण विकास विभाग एवं पंचायती राज विभाग द्वारा पहली टनल स्थापित कर दी गई है। यहां इसका ट्रायल भी किया गया है।

टनल में प्रवेश करते ही व्यक्ति पांच सेकंड में बिना गीले हुए खुद ही सैनिटाइज हो जाएगा। ग्रामीण विकास विभाग के निदेशक ललित जैन की अगुवाई में यह टनल स्थापित हुई है।

इस दौरान एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा, तहसीलदार नालागढ़ ऋषभ शर्मा, बीएमओ डॉ. केडी जस्सल, बीडीओ राजकुमार आदि मौजूद रहे।

नालागढ़ अस्पताल में अब प्रवेश करने वाले लोग सैनिटाइज होकर ही प्रवेश करेंगे। इस कीटाणुनाशक छिड़काव सुरंग को नालागढ़ अस्पताल में स्थापित करके ट्रायल के तौर पर शुरू कर दिया है।

यदि प्रयोग सफल होता है तो अन्य जगहों पर भी इनका संचालन किया जाएगा। प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव के कई मामले सामने आए हैं और कांगड़ा में एक की मौत, जबकि बीबीएन के बद्दी में आई महिला की पीजीआई में मौत के मामले प्रकाश में आ चुके हैं।

एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के नालागढ़ अस्पताल में इस कीटाणुनाशक छिड़काव सुरंग को स्थापित करके इसका ट्रायल आरंभ कर दिया गया है।

ग्रामीण विकास विभाग के निदेशक ललित जैन ने कहा कि बीबीएन क्षेत्र में सुरंग की स्थापना इस वायरस की रोकथाम में सहायक सिद्ध होगी।

उन्होंने स्थानीय प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से पूरे उपमंडल को सैनिटाइज करने, सामाजिक दूरी बनाए रखने एवं प्रदेश सरकार द्वारा जारी निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के आदेश दिए।