ई-रिक्शा संचालकों ने एसडीएम के माध्यम से प्रदेश सरकार को भेजा ज्ञापन 

ई-रिक्शा संचालकों ने एसडीएम के माध्यम से प्रदेश सरकार को भेजा ज्ञापन 

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब   02-06-2021

उपमंडल पांवटा साहिब में मंगलवार  को  ई-रिक्शा यूनियन का  प्रतिनिधिमंडल पांवटा एसडीएम विवेक महाजन से मिला और प्रदेश के मुखिया को ज्ञापन भेजा है।

बताते चलें कि ई रिक्शा संचालकों की मांग है, कि ई-रिक्शा संचालकों की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर हो गई है। ऐसे में घर का खर्चा चलाना दुर्भर हो गया
है।

ई रिक्शा संचालकों का कहना है कि कोरोना महामारी के चलते लंबे समय से लॉकडाउन रहा है, ई-रिक्शा संचालकों की व्यवस्थाएं पूरी तरह ठप हो गई हैं। ऐसे में प्रशासन द्वारा ई- रिक्शा संचालक के पहिए 26 मई से 31 मई तक बंद करने की अनुमति दी गई थी । 

ई-रिक्शा प्रधान नवाब खान ने बताया कि प्रशासन द्वारा बाजारों को 9 बजे से 2 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है। ई-रिक्शा संचालकों को भी कोरोना कर्फ्यू खोलने के टाइम छूट दी जाएं। जिससे कि वह अपना रोजी रोटी का खर्च चला सके।

पहले ही वह ई-रिक्शा की फाइनेंस की किस्त लॉकडाउन के चलते चुकाने में असमर्थ हैं। उन्होंने कहा कि के पांवटा, बद्रीपुर, तारुवाला, विश्वकर्मा, चौक परशुराम चौक, और मेन बाजार इन जगहों पर 20-20 ई रिक्शा चलाने की अनुमति दी जाए।

ताकि ई रिक्शा चालक बदल बदल कर काम कर सकें। ताकि वह अपने घर का गुजर बसर कर सकें। वहीं एसडीएम पांवटा विवेक महाजन ने बताया कि ई रिक्शा संचालकों द्वारा एक ज्ञापन दिया गया है।

ज्ञापन को प्रदेश सरकार तक भेज दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ई-रिक्शा संचालकों द्वारा एक बेहतर सुझाव दिया गया है। इस बात पर अमल करने की कोशिश की जायेगी।