प्रदेश प्रान्त विश्व हिन्दू परिषद् सत्संग विभाग द्वारा जिला स्तरीय ऑनलाइन सत्संग कार्यक्रम का दिव्य आयोजन
यंगवार्ता न्यूज़ - श्री रेणुका जी 02-06-2021
हिमाचल प्रदेश प्रान्त विश्व हिन्दू परिषद् सत्संग विभाग द्वारा जिला स्तरीय ऑनलाइन सत्संग कार्यक्रम होना निश्चित था इसके अंतर्गत जिला सिरमौर में भी इस ऑनलाइन सत्संग कार्यक्रम का भव्य दिव्य आयोजन हुआ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से हिमाचल प्रदेश के श्री रेणुका जी तीर्थ क्षेत्र से श्रीमत परमहंस महामंडलेश्वर स्वामी दयानंद भारती जी संस्थापक श्री गायत्री आश्रम श्री रेणुका जी एवं विश्व हिन्दू परिषद् प्रान्त सह मंत्री सुनील जसवाल मुख्य रूप से सम्मिलित रहे।
सर्वप्रथम विश्व हिन्दू परिषद् विभाग सोलन के विभाग मंत्री दीपक भण्डारी ने दीप प्रज्जवलित कर ऑनलाइन सत्संग कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इसके पश्चात जिला संयोजक बजरंग दल चौधरी किशोरी लाल द्वारा ॐ उच्चारण एवं विजय महामंत्र, विकास दीक्षित द्वारा एकात्मता मंत्र मनोज पुष्करना जी द्वारा श्री हनुमान चालीसा, सोनाक्षी भारद्वाज, दिव्यांशी चौधरी एवं मयंक शर्मा द्वारा भजन, राष्ट्रभक्ति गीत, सुनील चौधरी जी द्वारा समाचार समीक्षा, दीपक भण्डारी जी द्वारा आगामी कार्यक्रमों की जानकारी किरण शर्मा जी द्वारा भारत माता की आरती के पश्चात
जिला स्तरीय ऑनलाइन सत्संग कार्यक्रम में बौद्धिक एवं मार्गदर्शन सुनील जसवाल जी प्रान्त सह मंत्री विश्व हिन्दू परिषद् हिमाचल प्रदेश जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि विश्व हिन्दू परिषद् के कार्य का आधार ही सत्संग हैं।
विश्व हिन्दू परिषद् सत्संग के माध्यम से ही राष्ट्रहित, धर्महित, समाजहित, संगठनहित, के कार्य हिन्दू समाज को जोड़ते हुए निरंतर अग्रसर हो रहा है। उन्होंने कहा कि समस्त विहिप कार्यकर्ताओं को अपने जिला, प्रखण्डो एवं ग्रामीण स्तर पर सत्संग समितियां बनाने हेतु अभियान चलाते हुए अतिशीघ्र यह कार्य भी पूर्ण करना होगा।
कार्यक्रम में सभी ऑनलाइन जुड़े हुए कार्यकर्ताओं एवं परिवारों को अपने आशीर्वचन एवं उद्बोधन में श्रद्धेय महामंडलेश्वर दयानंद भारती ने कहा कि अब समय आ गया है कि समस्त हिन्दू समाज को संगठित होना ही होगा अन्यथा विधर्मीयो द्वारा रचे जा रहे
षड्यंत्र जैसे लव जिहाद धर्मांतरण गोवंश हत्या जैसे कार्यों को रोकना अत्यधिक मुश्किल होगा इसलिए समस्त हिन्दू समाज को जात बिरादरी से ऊपर उठकर धर्मो रक्षति रक्षित: देहवाक्य का अनुसरण करना होगा।
इस कार्यक्रम में कुछ नवीन दायित्वों की भी घोषणा विभाग मंत्री दीपक भण्डारी द्वारा की गई। जिसमें पांवटा साहिब प्रखण्ड सत्संग प्रमुख विकास दिक्षित, पांवटा साहिब नगर सत्संग प्रमुख मनोज पुष्करना, प्रखण्ड शिलाई सत्संग प्रमुख जगदीप भारद्वाज को नवीन दायित्व सौंपे गई।
समस्त सत्संग कार्यक्रम का कुशल संचालन जिला सत्संग प्रमुख सिरमौर किरण शर्मा द्वारा किया गया। इस जिला स्तरीय ऑनलाइन सत्संग कार्यक्रम में जिला सिरमौर के लगभग 40 परिवारों के 200 बन्धु एवं भगिनीयो ने भाग लिया।
जिसमें मुख्य रुप से विहिप विभाग सोलन के विभाग मंत्री दीपक भण्डारी, जिला संरक्षक सुनील चौधरी, जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र, जिला सहमंत्री विभोर कुमार, बजरंग दल जिला संयोजक चौधरी किशोरी लाल, जिला सत्संग प्रमुख किरण शर्मा, जिला संयोजिका दुर्गा वाहिनी बहन सीमा देवी, जिला कार्यालय प्रमुख अभिजीत सिंह बाम, सह कार्यालय प्रमुख प्रतीक गुप्ता,विहिप प्रखण्ड मंत्री शिलाई कुलदीप गतवाल, जगदीप भारद्वाज, प्रखण्ड अध्यक्ष नाहन सतीश कुमार, उपाध्यक्ष अधिवक्ता अमन पुंडीर, बजरंग दल प्रखण्ड संयोजक नाहन अधिवक्ता शुभम सैनी, प्रखण्ड संयोजक बजरंग दल पावटा साहिब रिंकू चौधरी, प्रखण्ड सुरक्षा प्रमुख धर्मपाल चौधरी, कृष्णपाल, रविंदर सिंह, नितीश भारद्वाज, आदित्य भारद्वाज एकल अभियान से काकू शर्मा, बहन रीना ठाकुर, बहन रिशु कुमारी आदि अनेक कार्यकर्ताओं सहित परिवारों ने इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दर्ज करवाई।