ईनाम की घोषणा : जमातियों की सूचना देने पर मिलेंगे 10 हजार रुपये

ईनाम की घोषणा : जमातियों की सूचना देने पर मिलेंगे 10 हजार रुपये


न्यूज़ एजेंसी - लखनऊ   11 April 2020

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बिना मेडिकल जांच के रह रहे तब्लीगी जमात के लोगों के बारे में जानकारी देने पर 10 हजार के इनाम की घोषणा की गई है।

जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने कहा है कि कोई भी ऐसा शख्स जो तब्लीगी जमात से लौटा है और बिना मेडिकल परीक्षण कराए रह रहा है तो उसका पता बताने वाले को 10 हजार का इनाम दिया जाएगा।

संतोष कुमार ने ये भी बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों का खुर्जा के जटिया राजकीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। यहां के जिलाधिकारी अरविंद कुमार ने जानकारी दी है कि बुलंदशहर में कुल 9 संक्रमित हैं जिसका कारण नोएडा की सीजफायर कंपनी और निजामुद्दीन मरकज है।

बीते 24 मार्च देर रात से देशभर में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार ने लॉकडाउन किया हुआ है। इसी दौरान पुलिस ने बीते दिनों जनपद से ऐसे जमातियों को पकड़ा था जो कि दिल्ली की निजामुद्दीन स्थित मरकज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर आए थे।

जिनमें 16 विदेशी व अन्य जमाती गैर जनपद व इस जनपद के भी शामिल थे। साथ ही इनमें से कुछ जमातियों में कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है।

इसके अलावा जनपद पुलिस गोपनीय रूप से क्षेत्र में जमातियों की तलाश में जुट गई है। लेकिन, बीते दो दिन से किसी अन्य जमाती की बरामदगी नहीं हो सकी है।

जबकि, पुलिस की मानें तो अभी भी जनपद में ऐसे कई जमाती छिपे हुए हैं। पुलिस-प्रशासन की अपील के बावजूद ये लोग खुद के चेकअप के लिए बाहर नहीं आ रहे हैं।

एसएसपी बुलंदशहर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि इस कारण अब जनपद पुलिस ने जमातियों की जानकारी देने वाले को दस हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

जमातियों की तलाश में लगातार कोशिशें की जा रही है। अब जनपद में यदि कोई भी व्यक्ति मरकज से लौटे या गैर जनपद से आए व्यक्ति के बारे में जानकारी देता है तो उसे दस हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।