यंगवार्ता न्यूज़ - केलांग 19-10-2021
मंडी संसदीय क्षेत्र उपचुनाव के मतदान की तैयारियों को लेकर आज लाहौल- स्पीति जिला के विभिन्न मतदान केंद्रों को आवंटित होने वाली ईवीएम और वीवीपैट मशीनों के प्रवर्तन (कमिश्निंग) का कार्य शुरू हो गया।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार ने कहा कि रेंडमाइजेशन के बाद जिला मुख्यालय स्थित जिम्नेजियम हॉल में चल रही ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की कमिश्निंग की प्रक्रिया 20 अक्टूबर को संपन्न होगी।
इस कार्य को एसडीएम केलांग एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रिया नागटा की निगरानी में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बेल) के इंजीनियरों और तहसीलदार निर्वाचन महेंद्र सिंह की मौजूदगी में पूरा किया जा रहा है।
इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल की तैनाती रहेगी ताकि कोई अवांछित व्यक्ति प्रवेश न कर सके। उन्होंने कहा कि लाहौल-स्पीति जिला में मतदाताओं की सुविधा के लिए कुल 92 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।
इनमें से 63 मतदान केंद्र लाहौल क्षेत्र जबकि 29 मतदान केंद्र स्पीति क्षेत्र में हैं। उन्होंने कहा कि स्पीति क्षेत्र के मतदान केंद्रों में प्रयुक्त होने वाली ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को जिला मुख्यालय से विशेष व्यवस्था के साथ स्पीति भेजा जाएगा।
उन्होंने बताया कि कुछ ईवीएम मशीनों को रिजर्व भी रखा जाएगा ताकि किसी मतदान केंद्र पर ईवीएम मशीन में तकनीकी खराबी आने के चलते अविलंब नई ईवीएम मशीन उपलब्ध करवाई जा सके। उपायुक्त ने कहा कि निर्वाचन कर्मियों के लिए दूसरा पूर्वाभ्यास कार्यक्रम 20 अक्टूबर को पुराने परिधि गृह के प्रांगण में आयोजित किया जा रहा है।
उन्होंने यह भी बताया कि 27 और 28 अक्टूबर को विभिन्न पोलिंग पार्टियों को उनके मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया जाएगा। पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने के लिए पथ परिवहन निगम द्वारा शेड्यूल के मुताबिक विशेष बसों की व्यवस्था भी की जा रही है।
सेक्टर अधिकारी और सेक्टर मजिस्ट्रेट पोलिंग पार्टियों की रवानगी से लेकर उनके गंतव्य तक पहुंचने और व्यवस्थित मतदान की पूर्णता को सुनिश्चित बनाएंगे।