उत्तर प्रदेश में कोरोना के 15 नए मरीज मिले, तीन हुए ठीक, 96 पहुंची कुल संख्या

उत्तर प्रदेश में कोरोना के 15 नए मरीज मिले, तीन हुए ठीक, 96 पहुंची कुल संख्या


न्यूज़ एजेंसी - लखनऊ 31-March-2020

कोराना वायरस के प्रकोप के बीच सोमवार को एक अच्छी खबर आई। पहले से अस्पतालों में भर्ती तीन पॉजिटिव मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होने के कारण डिस्चार्ज कर दिए गए।

इनमें से दो नोएडा और एक आगरा का मरीज है। इनमें से 17 को स्वास्थ्य लाभ लेने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं बुरी खबर यह रही कि सोमवार को 15 नए नोवेल कोरोना वायरस पॉजिटिव सामने आए गए हैं।

इनमें से 07 नोएडा, 05 मेरठ और 1-1 आगरा, लखनऊ और बुलंदशहर का है। इस तरह कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 96 हो गई है। इस तरह नोएडा अब 38 पॉजिटिव हो गए हैं।

दूसरे नंबर पर 19 मरीजों के साथ मेरठ है और तीसरे नंबर पर 11 पॉजिटिव मरीजों के साथ आगरा है। लखनऊ में नौ, गाजियाबाद में सात, पीलीभीत-वाराणसी में दो-दो, लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, कानपुर, जौनपुर, शामली बागपत, बरेली, बुलंदशहर में एक-एक पॉजिटिव व्यक्ति मिल चुका है।

संयुक्त निदेशक संक्रामक रोग डॉ. विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि मेरठ में 35 लोगों को क्वारंटीन किया गया है। गाजियाबाद में 28 लोगों को क्वारंटीन किया गया है।

गाजियाबाद में एक सोसाइटी को पूरी तरह से लॉक डाउन किया गया है। साथ ही इस सोसाइटी के पांच किलोमीटर के पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है।

मेरठ के कई इलाके पूरी तरह सील कर दिए गए हैं। मेरठ और नोएडा में स्वास्थ्य विभाग के एक-एक उच्चाधिकारी को निगरानी के लिए लगाया गया है।