उत्तरी भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पीरनिगाह में श्रद्धा और आस्था का उमड़ा जनसैलाब

उत्तरी भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पीरनिगाह में इन दिनों में श्रद्धा और आस्था का खूब जनसैलाब उमड़ रहा है। चैत्र माह में पूरा एक महीना देश ही नहीं, बल्कि विदेश से भी भारी संख्या में श्रद्धालु पीरनिगाह मंदिर में पहुंचते

उत्तरी भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पीरनिगाह में श्रद्धा और आस्था का उमड़ा जनसैलाब

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना     07-04-2023

उत्तरी भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पीरनिगाह में इन दिनों में श्रद्धा और आस्था का खूब जनसैलाब उमड़ रहा है। चैत्र माह में पूरा एक महीना देश ही नहीं, बल्कि विदेश से भी भारी संख्या में श्रद्धालु पीरनिगाह मंदिर में पहुंचते हैं। 

मंदिर में स्थित पंडित निगाइयां की दरगाह पर शीश निभाने के साथ लखदाता पीर का भी आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। चैत्र माह के इस मेले को लेकर मंदिर परिसर को रंग-बिरंगे फूलों और लाइट्स के साथ दुल्हन की तरह सजाया गया। 

श्रद्धालुओं की आमद को देखते हुए पीरनिगाह मंदिर कमेटी द्वारा श्रद्धालुओं की मुलभुत सुविधाओं और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।