उत्तराखंड में कोरोना भूले लोग , कैम्पटी फॉल में नहाते हुए दिखी पर्यटकों की भारी भीड़

उत्तराखंड में कोरोना भूले लोग , कैम्पटी फॉल में नहाते हुए दिखी पर्यटकों की भारी भीड़
न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली  08-07-2021
 
कोरोना लॉकडाउन के बाद उत्तराखंड में चरणबद्ध अनलॉक प्रक्रिया जारी है। वहीं मैदानी इलाकों में पड़ रही भीषण गर्मी से बचने लिए देश भर के पर्यटक उत्तराखंड आ रहे हैं। मसूरी, नैनीताल, ऋषिकेश में इन दिनों पर्यटकों की खूब आवक हो रही है। मसूरी, नैनीताल, ऋषिकेश में रोजाना जाम लग रहा है।
 
होटलों में कमरे भी नहीं मिल रहे हैं। वहीं पर्यटक कोरोना गाइड लाइन का बिल्कुल भी पालन नहीं कर रहे हैं। न तो वो सोशल डिस्टेंसिंग कर रहे हैं और न ही मास्क पहन रहे हैं। नैनीताल और मसूरी से आए दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। ऐसी ही लापरवाही दिखाता एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जो मसूरी स्थित कैम्पटी फॉल का बताया जा रहा है।
 
इस वीडियो में झरने के नीचे सैकड़ों लोग एक साथ नहाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में किसी ने मास्क भी नहीं लगाया है। वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर गुस्से में दिखाई दे रहे हैं। यूजर तरह-तरह की प्रक्रिया दे रहे हैं। उनका कहना है कि ऐसे लोग कोरोना की तीसरी लहर को न्यौता दे रहे हैं।
 
वहीं आज गुरुवार को भी कैम्पटी में इसी प्रकार की स्थिति देखने को मिली। न तो किसी ने मास्क लगाया था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। अगर इस लापरवाही को रोका नहीं गया तो आने वाले दिनों में परिणाम गंभीर हो सकते हैं। एसडीएम मनीष कुमार ने पुलिस प्रशासन को कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
 
उन्होंने कहा कि नियमों का पालन नहीं करने वालों के चालान किए जाएं। उन्होंने होटल एसोसिएशन से जुड़े लोगों को होटल आने वाले सैलानियों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए प्रेरित करने को कहा। मसूरी शहर में पुलिस ने बुधवार को कोविड नियमों के उल्लंघन पर छह दुकानदारों के साथ ही 49 लोगों के चालान काटे।
 
मास्क नहीं पहनने पर 16 सैलानियों और सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन पर 33 लोगों का चालान किया गया। उन्होंने कहा कि शहर में कोविड गाइडलाइन का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। साथ ही कोविड नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया। शहर कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि शहर में नियमों के उल्लंघन पर छह दुकानदारों पर पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई।