उप चुनावों के लिए भाजपा पूरी तरह तैयार : रामलाल मारकंडे
यंगवार्ता न्यूज़ - लाहौल स्पीति 01-09-2021
हिमाचल प्रदेश के जनजातीय क्षेत्र के लाहौल स्पीति के पांगी में होने वाले पंचायत चुनाव दो चरणों मे होंगे गौर रहे कि जून 2020 में मद्रास उच्च न्यायालय ने चुनाव आयोग को देश के पांच राज्यों के चुनावों को लेकर दोषी करार दिया था।
यह फैसला लिया था कि जब भी चुनाव होंगे तो उससे पहले चुनाव आयोग से मंजूरी लेनी होगी और लाहौल स्पति के पागी को पंचायत के चुनावों को लेकर अब स्वीकृति मिली है। स्वीकृति मिलने के बाद प्रदेश चुनाव आयोग द्वारा तिथियों की घोषणा भी कर दी गई है।
भाजपा हर चुनाव के लिए सदैव तैयार रहती है। वो फिर नगर निगम चुनावों की बात हो, पंचायत चुनावों की बात हो या फिर उप चुनाव की बात हो। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में प्रदेश उन्नति को ओर बढ़ा है।
हिमाचल प्रदेश कव्वाली एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मारकंडे पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री के लाहौल स्पीति के दौरे के दौरान मंत्री तथा भाजपा नेता के बीच हुई धक्का मुक्की लेकर कहा कि वह पार्टी का कार्यक्रम नहीं था तथा सरकारी कार्यक्रम में व्यक्ति विशेष के नारे लगाना उचित नहीं है।
इसको लेकर जनजातीय मंत्री तथा ऐसी मोर्चा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष के बीच कहासुनी हो गई। मारकंडे ने कहा कि मैंने केवल उन्हें व्यक्ति विशेष के नारे लगाने से रोका था जो कि मुझे मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने रुकने के लिए कहा था।
वहीं मार्कण्डे ने कहा कि भाजपा हर चुनाव के लिए तैयार है वो फिर चाहे मंडी लोकसभा उपचुनाव की बात हो या कोई अन्य उप चुनावों क।
रही विपक्षी दल की बात जिस महंगाई की को कांग्रेस चुनावी मुद्दा बनाने की बात कर रही है। कांग्रेस शायद भूल गई कि उनके समय मे महंगाई के क्या हाल थे।
कांग्रेस केवल राजनीति करना चाहती है। कांग्रेस के पास न तो नेता है न कोई दिशा है और न ही कोई मुद्दा। केवल चुनावों के समय कांग्रेस मुद्दों की तलाश करती रहती है ।
तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमने तो पहले ही तकनीकी शिक्षा विद्यालय कोरोना नियोमों को धयान में रखते आईटीआई , पोलटेक्निक तथा तकनीकी शिक्षा केन्द्र को खोला गया है।
सरकार ने प्रदेश की जनता तथा युवाओं को कोरोना की पहली खुराक 100 फीसदी लग गई है और यदि प्रदेश में तीसरी लहर प्रबल होती है तो उसे संभालने के लिए हर संभव प्रयत्न किया जाएगा। प्रदेश सरकार तीसरी लहर से लिपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।