उपचुनाव : कांग्रेस अनुसूचित विंग ने चुनाव प्रचार के लिए तैनात किये प्रभारी , देखिए 

हिमाचल में चार सीटों पर होने वाले उप चुनाव के लिए कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग ने पदाधिकारियों को प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी है

उपचुनाव : कांग्रेस अनुसूचित विंग ने चुनाव प्रचार के लिए तैनात किये प्रभारी , देखिए 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   13-10-2021

हिमाचल में चार सीटों पर होने वाले उप चुनाव के लिए कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग ने पदाधिकारियों को प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी है।

कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के राज्य समन्वयक एवं प्रभारी सैन राम नेगी ने बताया कि सरकाघाट क्षेत्र के लिए संदीप कुमार, किशोरी लाल, अर्जुन कौंडल व पवन कुमार, भरमौर के लिए विजय कुमार, जितेंद्र सूर्य, मंजीत कुमार, मनोज जरयाल, शिव कर्ण, इंद्र सिंह व त्रिलोक कुमार, सुंदरनगर के लिए करतार चंद भाटिया, तुले राम, कृष्ण चंद, कर्म चंद जस्सल, सुखदेव व कुलदीप भवानी, बल्ह के लिए शकुंतला कश्यप, विजय कौशल, राजकुमार चौधरी व दौलत राम, आनी के लिए डाॅ. इंद्र पाल, किशोरी लाल, प्रीतम सिंह व देव राम, रामपुर के लिए डीडी कश्यप, सुरेश दता, चुन्नी लाल, कौशल्य जोशी, इंदू बाला व रत्न ड़ोगरा को जिम्‍मेवारी सौंपी है। 

इसके अलावा नाचन के लिए ब्रहम दास चौहान, नरेश चौहान, किशोरी लाल, रमेश कुमार व कुलदीप सिंह, मंड़ी सदर के लिए राजेंद्र मोहन, विक्की सिद्धू, संत राम, होशियार सिंह व प्रदीप कुमार, जोगिंद्रनगर के लिए विजय कुमार, रविंद्र बिटटू, बाल कृष्ण, मोहिंद्र कुमार, राज कपूर व राकेश कुमार, लाहुल स्पीति के लिए प्रेम लाल, जोग चंद, कर्मबीर, विमल,नरगू सम्थल व टाशी टनडूप, करसोग के लिए धर्मिला हरनोट, चिरंजीव लाल कश्यप, रमेश कुमार, अशोक कुमार, बसंत लाल, नानक चंद व कमर लाल, मनाली के लिए गोकुल चंद सेहगल, पुन्ने राम, लोत राम व शिव राम, कुल्लू के लिए बुद्धि सिंह, शोभा राम, चित्र देव व तुले राम, सिराज के लिए खुबे राम, बंजार के लिए कृष्णा, धीरेंद्र राज भारती, राम लाल व अनुप राम और द्रंग के लिए नरोत्तम राम, कर्म चंद भाटिया, जगत राम, हरदेव, रमेश कुमार, मोती राम और पवन कुमार को चुनाव प्रचार की जिम्मेवारी दी गई है।

अर्की विधानसभा क्षेत्र के लिए गुरदयाल सिंह पंवर, रविंद्र कुमार बंसल, दिग्विजय कुमार कश्यप, लेख राज कैइस्थ, हेमचंद कश्यप, इंद्र सिंह शांडिल, रमेश चंद कौंड़ल और श्याम लाल को चुनाव प्रचार की जिम्मेवारी दी गई है।

जुब्बल कोटखाई क्षेत्र के लिए जगदीश सिंह, भूपेंद्र कौशल, मुन्नी लाल नरसेठ, ईश्वर दास भोलटा, नंद लाल व नागरू राम को चुनाव प्रचार की जिम्मेवारी दी गई है।

फतेहपुर विधानसभा के लिए जीवन कुमार, मदन डोगरा, कमल किशोर, दिग्विजय मल्होत्रा, पंजाब सिंह, ममता सरताज, सुनीत धीमान, राहुल धीमान, मिल्खी राम, संदेश कुमारी, महेंद्र सिंह, राम स्वरूप, सुभाष सिंह और संतोष कुमार को चुनाव प्रचार की जिम्मेवारी दी गई है।