ई रिक्शा, थ्री व्हीलर स्वावलंबन योजना में शामिल, 10 लाख तक मिलेगा कर्ज

ई रिक्शा, थ्री व्हीलर स्वावलंबन योजना में शामिल, 10 लाख तक मिलेगा कर्ज

सब्सिडी के साथ 3 वर्ष तक 5 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज दर में भी मिलेगी छूट  

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा   07-09-2020

बेरोजगार युवाओं के लिए एक और अच्छी खबर है। राज्य सरकार ने  मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना का दायरा बढ़ाते हुए अब और गतिविधियों को भी शामिल किया है और इसकी बाकायदा अधिसूचना जारी हो चुकी है। 

उपायुक्त विवेक भाटिया ने बताया कि अधिसूचना के अनुसार अब इस योजना में ई रिक्शा, थ्री व्हीलर जैसे स्वरोजगार  के व्यवसाय भी जुड़ चुके हैं ।

इतना ही नहीं 10 लाख रूपये की कीमत तक के छोटे  कमर्शियल वाहन महिंद्रा पिकअप, टाटा छोटा हाथी इत्यादि के अलावा मोबाइल फूड वैन भी शामिल की गई है। 

उपायुक्त ने कहा कि इन गतिविधियों के शामिल होने से बेरोजगार युवाओं के सामने स्वरोजगार के अब और विकल्प पैदा हो गए हैं । विषेषकर छोटे कमर्शियल वाहनों के शामिल होने पर किसानें को भी अपने विभिन्न उत्पादों को बाजार तक ले जाने में मदद मिलेगी। 

छोटी सड़कों से जुड़े दूरदराज के  इलाकों तक भवन निर्माण सामग्री को पहुंचाना भी अब और आसान हो जाएगा। इसी तरह ई रिक्शा और मोबाइल फूड वैन जैसी गतिविधियों से विशेषकर शहरी बेरोजगारों को बहुत बड़ा फायदा होगा । 

योजना के तहत न केवल 25 से लेकर 35 प्रतिशत तक सब्सिडी बल्कि 3 वर्ष तक 5 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज दर में भी छूट मिलेगी।

राज्य सरकार ने महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए विधवा उद्यमियों के लिए सब्सिडी की राशि 35 प्रतिशत की है ताकि वे भी स्वावलंबी बनकर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बना सकें। 

उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना का ऑनलाइन पोर्टल भी शुरु हो चुका है । बर्ष 2020-21 के अन्तर्गत अब तक 39 मामले जिला स्तरीय कमेटी से स्वीकृत होने के बाद  विभिन्न बैंको को स्वीकृति के लिए भेजे जा चुके हैं। 

जिनमें से 26 मामले विभिन्न  बैंकों द्वारा स्वीकृत भी किये जा चुके हैं। इन उद्यमों में 4 करोड़ का निवेश किया जा चुका है उपायुक्त ने कहा कि उद्यमियों को 1 करोड़  5 लाख रूपए की सब्सिडी दी जा चुकी है। 

उपायुक्त ने जिला के युवाओं का आह्वान करते हुए यह भी बताया कि जिला उद्योग केन्द्र में इन तमाम स्कीमों की जानकारी फोन के जरिए हासिल करने के लिए महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र चम्बा में स्थापित टोल फ्री नम्बर 18001808011 का उपयोग करें उन्हें  घर बैठकर ही जानकारी और मार्गदर्शन मिलेगा। कोई भी व्यक्ति सुबह 10 से 5 बजे तक किसी भी कार्य दिवस को स्कीमों से जुड़ी जानकारी ले सकता है।