उपायुक्त ऊना ने स्वां वूमेन फैडरेशन द्वारा प्रसंस्कृत मसालों का किया लोकार्पण
उपायुक्त ऊना, राघव शर्मा ने स्वां वुमेन फ़ैडरेशन द्वारा प्रसंस्कृत मसालो का लोकार्पण बचत भवन में आयोजित समारोह के दौरान किया। स्वां वुमेन फ़ैडरेशन, ऊना ज़िला की 94 पंचायतों में लगभग 1000 महिला स्वयं सहायता समूहों का संगठन
यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 10-06-2022
उपायुक्त ऊना, राघव शर्मा ने स्वां वुमेन फ़ैडरेशन द्वारा प्रसंस्कृत मसालो का लोकार्पण बचत भवन में आयोजित समारोह के दौरान किया। स्वां वुमेन फ़ैडरेशन, ऊना ज़िला की 94 पंचायतों में लगभग 1000 महिला स्वयं सहायता समूहों का संगठन है, जिसमें 12,500 से अधिक महिलाओं की सदस्यता है।
इसके अलावा, दूध में मिलाकर पीने के लिए टरमेरिक गोल्ड नाम से इममुनिटी बूस्टर पाउडर भी लॉंच किया गया, जिसमें हल्दी फिंगर, अश्वगंधा, दालचीनी, काली मिर्च और इलाइची शामिल हैं।
उपायुक्त ने बताया कि गत दिवस ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने घंडावल पंचायत में बेम्बू विलेज परियोजना का शिलान्यास किया, जिसे स्वां वुमेन फ़ैडरेशन द्वारा क्रियान्वित किया जाएगा।
फैडरेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, डॉ आरके डोगरा ने बताया संस्था की अपनी मसाला प्रसंस्करण इकाई बढेड़ा पंचायत में स्थित है, जहां पहले से हल्दी, लाल मिर्च, धनिया और गर्म मसाला पाउडर के अलावा त्रिफला पाउडर भी बनाया जा रहा है।
आरके डोगरा ने बताया कि गत पाँच वर्षों के दौरान इस संस्था द्वारा लगभग डेढ़ करोड़ रुपयों के मूल्य के मसालों का विपणन किया गया है, जबकि स्वां वुमेन फ़ैडरेशन के मसाले, हिमाचल प्रदेश खाद्य आपूर्ति निगम के माध्यम से प्रदेश भर के ड़ीपुओं में भी उपलबध हैं।
कार्यक्रम में स्वां वुमेन फ़ैडरेशन की चेयरपर्सन सुभद्रा रानी, अध्यक्षा अनुरंजना शर्मा, महामंत्री रमन कुमारी, डायरेक्टर स्नेह डोगरा, सहकारी सभा की सचिव सुनीता शर्मा, मीनू राणा और मुख्य सलाहकार राजेश शर्मा भी उपस्थित थे।