उपायुक्त कार्यालय परिसर में 3 मार्च को होगी नाकारा वाहनों की नीलामी
मारुति जिप्सी और टाटा विंगर होगी नीलाम
यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 19-02-2021
सहायक आयुक्त रामप्रसाद शर्मा ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि उपायुक्त कार्यालय के नाकारा वाहन मारुति जिप्सी एचपी 48 ए 00-11 और जिला रेड क्रॉस सोसायटी का नाकारा वाहन टाटा विंगर एचपी 73 -1378 को सार्वजनिक तौर पर नीलाम किया जाएगा।
नीलामी प्रक्रिया 3 मार्च को दोपहर 2.30 बजे उपायुक्त कार्यालय परिसर में आरंभ होगी । उन्होंने यह भी बताया कि इन वाहनों की नीलामी प्रक्रिया को गठित कमेटी की देखरेख में पूर्ण किया जाएगा।
इच्छुक बोली दाता किसी भी कार्य दिवस में उपायुक्त कार्यालय परिसर और राजस्व कॉलोनी हरदासपुरा के प्रांगण में खड़े किए गए वाहनों की वर्तमान स्थिति देख सकता है।
नीलामी में भाग लेने वाले सभी बोली दाताओं को जिला नाजर के पास के पास धरोहर राशि के रूप में पांच हजार रुपयों की राशि प्रक्रिया आरंभ होने से पूर्व जमा करवानी होगी।
उच्चतम सफल बोली दाता को नीलामी प्रक्रिया के संपूर्ण होते ही कुल राशि का एक चौथाई भाग जमा करवाना होगा। नीलामी प्रक्रिया को कोई भी कारण बताएं निरस्त करने और उच्चतम बोली को स्वीकार करने या न करने का अधिकार भी रहेगा।