उपायुक्त चंबा ने आदर्श दिव्यांग व महिला कर्मियों द्वारा संचालित मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी राणा ने शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र चंबा के तहत भूरी सिंह संग्रहालय में दिव्यांग कर्मियों द्वारा संचालित मतदान केंद्र चौगान -1 और आदर्श मतदान केंद्र चौगान-2 (कश्मीरी) का निरीक्षण किया
यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 11-11-2022
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी राणा ने शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र चंबा के तहत भूरी सिंह संग्रहालय में दिव्यांग कर्मियों द्वारा संचालित मतदान केंद्र चौगान -1 और आदर्श मतदान केंद्र चौगान-2 (कश्मीरी) का निरीक्षण किया।
इसके उपरांत उपायुक्त ने राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा में महिला कर्मियों द्वारा संचालित मतदान केंद्र सुराड़ा और राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा में भी महिलाओं द्वारा संचालित मतदान केंद्र चौंतडा का भी निरीक्षण कर वहां की गई व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।
उन्होंने संबंधित मतदान केंद्रों के बूथ लेवल अधिकारियों को पोलिंग पार्टियों के अधिकारियों के लिए सभी मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए भी जरूरी दिशानिर्देश दिए।
जिला चंबा में 10 मतदान केंद्र महिला कर्मियों द्वारा संचालित किए जा रहे हैं। जिसमें प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 2 - 2 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।इस अवसर पर एसडीएम चंबा अरुण शर्मा, भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रोबेशन अधिकारी इशांत जसवाल, असिस्टेंट प्रोफेसर राजकीय महाविद्यालय चंबा अविनाश मौजूद रहे।