महाविद्यालय संजौली एनएसएस इकाई के हर्ष ठाकुर का पूर्व गणतंत्र दिवस शिविर के लिए चयन 

एनएसएस इकाई संजौली के स्वयंसेवक हर्ष ठाकुर का पूर्व गणतंत्र दिवस शिविर के लिए चयन हुआ है। पहला चयन शिविर जिला स्तर पर हुआ था। जिसमें संजौली महाविद्यालय के 6 स्वयंसेवकों ने भाग लिया था

महाविद्यालय संजौली एनएसएस इकाई के हर्ष ठाकुर का पूर्व गणतंत्र दिवस शिविर के लिए चयन 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     11-11-2022

एनएसएस इकाई संजौली के स्वयंसेवक हर्ष ठाकुर का पूर्व गणतंत्र दिवस शिविर के लिए चयन हुआ है। पहला चयन शिविर जिला स्तर पर हुआ था। जिसमें संजौली महाविद्यालय के 6 स्वयंसेवकों ने भाग लिया था। उसमें महाविद्यालय के चार स्वयंसेवकों का चयन राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस चयन शिविर के लिए हुआ था। 

जिसमें से हर्ष ठाकुर  का चयन पूर्व गणतंत्र दिवस शिविर के लिए हुआ है इस वर्ष यह शिविर lovely professional university, Phagwara में  26 नवंबर से  5 दिसम्बर तक होगा।

हिमाचल के कुल 22 प्रतिभागियों का चयन इस शिविर के लिए हुआ है। जिसमें से उत्कृष्ट शिक्षा केंद्र राजकीय महाविद्यालय संजौली के  हर्ष ठाकुर भी है। 

हर्ष ने अपनी इस सफलता का श्रेय वरिष्ठ स्वयंसेवी सुधांशु सिंह ठाकुर व दोनों एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों को दिया। संजौली महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर चंद्रभान मेहता  ने स्वयंसेवी हर्ष ठाकुर को शुभकामनाएं दी। 

संजौली  एनएसएस इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ कामायनी बिष्ट तथा डॉ विकास नाथन ने हर्ष ठाकुर को शुभकामनाएं दी हैं और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।