उपायुक्त ने चंद्रताल झील का भ्रमण करने आए पर्यटकों को कोरोना के प्रति सचेत रहने की दी सलाह
यंगवार्ता न्यूज़ - केलांग 26-07-2021
उपायुक्त लाहौल- स्पीति नीरज कुमार ने आज चंद्रताल झील का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने चंद्रताल झील का भ्रमण करने आए पर्यटकों को कोरोना वायरस के प्रति सचेत रहने की सलाह भी दी।
उन्होंने कहा कि पर्यटक मास्क का प्रयोग अवश्य करें। कोरोना वायरस का खतरा अभी पूरी तरह से दूर नहीं हुआ है। ऐसे में इसको लेकर कोई भी कोताही नहीं बरती जानी चाहिए। अभी भी हमें विशेष तौर से सार्वजनिक जगहों पर कोविड सम्मत व्यवहार हमेशा सुनिश्चित करना चाहिए।
उन्होंने स्थानीय पुलिस प्रशासन को भी निर्देश दिए कि मास्क का उपयोग नहीं करने वालों के बाकायदा चालान भी किए जाएं। उपायुक्त ने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण कहीं भी हो सकता है।
यदि लोग बड़ी संख्या में बिना मास्क पहने घूमेंगे तो ऐसी परिस्थितियों में संक्रमण का खतरा पूरी तरह से बरकरार रहता है।
उन्होंने कहा कि पर्यटक बेशक लाहौल- स्पीति की खूबसूरत वादियों का भ्रमण करके लुत्फ लें लेकिन कोरोना वायरस की एहतियात को भी अवश्य अपनाएं।