फोरलेन प्रभावितों को पुनर्स्थापना के साथ मिले चार गुना मुआवजा , किसान संघर्ष समिति की दो टूक
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 25-07-2021
फोर लेन संघर्ष समिति (किसान सभा ब व्योपार मंडल) की बैठक विजय ठाकुर की अध्यक्षता में कनेड में संपन हुई जिसमे लगभग 50 लोगो ने हिस्सा लिया I सयुंक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष, जोगिन्दर वालिया ने कहा कि पिछले दिनों शिमला में फोर लेन से सम्बंधित शिकायतों के निपटारे हेतु शिक्षा मंत्री गोविन्द ठाकुर की अध्यक्षता मै गठित सब कमेटी की बैठक हुई।
समिति सदस्यों द्वारा नोलखा से डडोर में होने वाली समस्याओं पर विस्तारसे चर्चा की गई और मांग कि गई कि प्रस्तावित 29 मीटर रोड में पुराने नक़्शे के उनुसार ही सर्बिस रोड पुलियों को बड़ा बना कर उन्हें जानबरो के लिए भूमिगत रास्ता और 6 जगह पर संपर्क मार्ग हेतु टी और 4 मीडियन कट दिए जाये ताकि लोग आर पर जा सके।
बैठक में मांग कि गई कि सरकार किसानो की समस्या का तुरंत निपटारा करे अन्यथा फोरलेन संघर्ष समिति, हिमाचल किसान सभा ब व्योपार मंडल कोई भी कारबाही करने के लिए मज़बूर हो जायेगी जिसकी पूरी जिमेबारी राज्य, केंद्र सरकार ब राष्ट्रीय उच्च मार्ग के अधिकारियो की होगी।
बैठक में विजय ठाकुर, सचिव, गुरिया राम नायक, पवन सैनी, बंसी लाल चौधरी, हरबंश, जोगिन्दर ठाकूर, श्याम लाल, निशांत शर्मा , गोपाल वालिया, गंगा राम, फताराम वर्मा, विजय अबरोल, श्री भूप सिंह, जगदीश वालिया, एन आर वर्मा, चमन लाल अन्य लोगों शामिल रहे।